एसएल बावा डीएवी कॉलेज के छात्रों ने धार्मिक और इतिहासिक स्थानों की यात्रा की
- इतिहासिक स्थानों की यात्रा छात्रजीवन के लिए ज्ञानवर्धक- डॉ. भाटिया
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,12 मार्च। एसएल बावा डीएवी कॉलेज बटाला द्वारा प्रिंसिपल डॉ.वरिंदर भाटिया की अध्यक्षता में कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष प्रो.वरिंदर भाटिया की देख-रेख में कांगड़ा के डीएवी एजुकेशनल कॉलेज सहित अन्य धार्मिक, इतिहासिक एवं मनोरंजनकारी स्थानों की यात्रा की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ विविध स्थानों की एतिहासिक जानकारी देना रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो.संजीव कौशल ने बताया कि कॉलेज के एमएससी (आईटी), एमएससी (सीएल), बीसीए, बीसीए, बीएससी (आईटी) और पीजीडीसीए के 50 स्टूडेंट्स सहित प्राध्यापकों ने कांगड़ा घाटी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कांगड़ा स्थित डीएवी एजुकेशनल कॉलेज समेत विश्व प्रसिद्ध माता ब्रिजेश्वरी मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद कांगड़ा के मशहूर किले और अन्य इतिहासिक एवं रमणीय स्थानों की यात्रा की। इसके अलावा प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री बाठ साहिब के भी दर्शन किए। प्रो.संजीव कौशल ने यह भी कहा कि ऐसी यात्राएं स्टूडेंट्स को अपनी गौरवमई संस्कृति से जोड़ती है और उनके ज्ञान में भी बढ़ावा करती है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.वरिंदर भाटिया ने कंप्यूटर विभाग और स्टूडेंट्स को इस लाभकारी एवं ज्ञानवर्धक यात्रा की बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी छात्र-छात्राओं के लिए ऐसी गतिविधियों का आयोजन होता रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी यात्राओं से स्टूडेंट्स अपने इतिहास एवं सभ्याचार का व्यावाहारिक ज्ञान अर्जित करते हैं, जिससे उनकी प्रतिभा और भी निखरती है। इस यात्रा में प्रो.राजीव मेहता, प्रो.सुखविंदर सिंह, प्रो.नेहा महाजन, प्रो.अंजना आनंद, मुनीश कुमार आदि मौजूद थे।