पत्नी ने मुकेश कत्लकांड की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की
- पत्नी ने दी चेतावनी- नही मिला इंसाफ तो बच्चों समेत करूंगी सुसाइड
- मामला शिवसेना नेता के भाई की हत्या का
कंवल/दलजीत सिंह
बटाला,12 मार्च।16 दिन पहलें शिवसेना नेता के आढ़ती भाई मुकेश नैयर की हत्या का मामला शांत नही हो रहा। इन 16 दिनों में पुलिस, मुकेश की हत्या करने के आरोप में पकड़े दोनों आरोपी युवक और मुकेश के पारिवारिक सदस्यों ने कई विभिन्न खुलासे किए हैं। प्रेसवार्ताओं का सिलसला आज भी जारी है। आज से 14 दिन पहले पुलिस के ऑलाअधिकारियों ने एक प्रेसवार्ता करके मुकेश नैयर की हत्या कारण पैसो की लूट बताया था जबकि पारिवारिक सदस्य इस हत्या का कारण लूट नही मान रहे हैं और पुलिस की जांच पर कई सवालिया चिन्ह खड़े कर रहें हैं। मुकेश कत्लकांड को लेकर वीरवार को भी बटाला के भंडारी मोहल्ला में मृतक मुकेश के भाई और शिवसेना बालठाकरे के प्रादेशिक उपाध्यक्ष रमेश नैयर और मुकेश की पत्नी मीतू नैयर ने एक प्रेसवार्ता की। इस प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मीतू नैयर ने बताया कि वह पुलिस की जांच से सहमत नही हैं। उन्होंने कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने उनके पति के चरित्र पर जो इलजाम लगाए हैं वह सरासर गलत है। मीतू नैयर ने कहा कि सारा मोहल्ला उनके परिवार के साथ खड़ा है और सभी के मूंह से उसके मृतक पति की तारीफ ही निकलती है। आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जानबूझ कर मुकेश की हत्या के आरोप में पकड़े दोनों हत्या के आरोपियों को हीरो बना रही। वहीं उसके पति की हत्या में उक्त दोनों युवकों के अलावा कुछ ओर भी लोग शामिल है। पुलिस इस कत्लकांड की बारीकी से जांच करे तो ओर खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है मुकेश कत्लकांड की जांच सीबीआई से करवाई जाए। वहीं चेतावनी भी दी कि अगर उन्हें आने वाले दिनों में इंसाफ न मिला तो वह अपने बच्चों समेत एसएसपी दफ्तर के बाहर सुसाइड कर लेगी।