वाल्मीकि मज्हबी सिख मोर्चा ने विभिन्न मामलों को लेकर बटाला एसएसपी को ज्ञापन दिया
कंवल/दलजीत सिंह
बटाला,12 मार्च। वाल्मीकि मज्हबी सिख मोर्चा ने विभिन्न मामलों को लेकर बटाला के एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मन को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में मोर्चे के सीनियर सचिव पंजाब सतनाम सिंह उमरपुरा ने वीरवार को बताया कि पुलिस दलित परिवारों के साथ सरेआम धक्केशाहियां कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाते बताया कि पिछले दिनों रजिंदर सिंह गांव नंगलझोर पुलिस को शिकायत देने गया तो रजिंदर सिंह की मारपीट की गई। यह भी आरोप लगाया कि सुरजीत सिंह ने भी अपने किसी मामले को लेकर पुलिस चौकी में शिकायत दी थी, मगर किसी ने भी उसकी नही सुनी। उन्होंने आरोप लगाया कि अमनदीप कौर निवासी गांव हरचोवाल ने अपनी एक शिकायत एसएसपी को दर्ज करवाई थी, वह शिकायत थाना श्री हरगोबिंदपुर में मार्क हुई। वह अगले दिन श्री हरगोबिंदपुर के पुलिस के अधिकारियों को मिले तो लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मोर्चे के नेताओं ने एसएसपी से मांग की कि संबंधित अधिकारी से इन मामलों की जांच की जाए , नहीं तो गरीब जनता सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगी। इस मौके पर वाइस सर्कल प्रधान रणजीत सिंह, प्रगट सिंह, बीबी बलजीत कौर, मेहता, शब्बा, सोनू, अमनदीप कौर, पलविंदर सिंह, रिंपू, परमजीत सिंह, मनजीत कौर, प्रीता, राज कौर आदि मौजूद थे।