मृतक मुकेश नैयर के परिवार ने पुलिस जांच से जताई असंतुष्टि
-मृतक की पत्नी ने बच्चों समेत थाने के बाहर आत्महत्या करने की दी चेतावनी
-शिवसेना नेता के आढ़ती भाई के कत्ल का मामला गर्माया
(कंवल/दलजीत सिंह/संदीप)
बटाला,8 मार्च। शिवसेना बालठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश नैयर के भाई मुकेश नैयर की हत्या को लेकर पुलिस द्वारा की गई जांच और पुलिस द्वारा मुकेश की हत्या का कारण लूट बताने को लेकर मृतक मुकेश के घरवाले संतुष्ट नही हैै । पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि पुलिस ने मुकेश की हत्या के कारण पैसों की लूट बताया है लेकिन वह इसे लूटपाट की वारदात नही मानते। पारिवार के लोगों की मांग है कि मुकेश की हत्या में ओर भी लोग शामिल है जिसे पुलिस ट्रेस करे। इस संबंध में रविवार को बटाला में मृतक मुकेश नैयर की पत्नी मीतू नैयर,शिवसेना बालठाकरे के पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश नैयर ने एक प्रेसवार्ता की। इस मौके पर योगराज शर्मा ने कहा कि जो बटाला पुलिस ने इस मामले को पैसों की लूट बताया है औेर हत्या का कारण निजी रंजिश बताया है वह सरासर गलत है। वह पुलिस की जांच से बिल्कुल संतुष्ट नही है। पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ भी बता नही रही है। उन्होंने बताया कि उनको शक है कि इस केस में ओर भी लोगों शामिल है। सही जांच के लिए वह पुलिस को एक हफते का समय देते हैं अगर पुलिस ने इस केस की जांच ठीक ढंग से नही की तो वह हाईकोर्ट में इस कत्ल की जांच सीबीआई से करवाने के लिए पटीशन फाइल करेंगे। इसके अलावा अगर उन्हें इंसाफ न मिला तो वह बटाला बंद भी करवांएगे। प्रेसवार्ता के दौरान मृतक मुकेश नैयर की पत्नी मीतू नैयर ने कहा कि उसके पति की पकड़े गए दोनों आरोपी लड़कों के पारिवारिक सदस्यों के साथ कोई भी रंजिश नही थी। वहीं मीतू नैयर ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने एक हफते के बीच उसके पति की हत्या की सही जांच सामने न लाई और उसके पति के अन्य कातिलों को सामने न लेकर आई तो वह अपने बच्चों को लेकर पुलिस थाने के बाहर सुसाइड करेगी। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश नैयर ने कहा कि उनके भाई का कत्ल कोई लूटपाट की वजह से नही हुआ है। उनके भाई का कत्ल किसी गैंगस्टर अथवा किसी खालिस्तानी गतिविधि से संबंधित हैं। नैयर ने आगे कहा कि जो पुलिस ने दो आरोपी युवकों को पकडा है,इस कत्ल केस में उन दोनों अलावा के ओर भी लोग शामिल है।
क्या कहते है एसपी जसबीर सिंह राय- इस संबंध में एसपी जसबीर सिंह राय ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की बडी बारीकी से बहुत ही बढियां ढंग से तफ्शीश की है और ऐसा कुछ नही जो परिवार द्वारा कहा जा रहा है । पकड़े गए दोनों आरोपी रिमांड पर है और उनकी तफ्शीश की जा रही है अगर कुछ ओर सामने आएगे तो उसकी जांच पड़ताल की जाएगी। अभी तक की गई तफ्शीश तक मामला लूट का ही है।
क्या है मामला- 25 फरवरी को बटाला के भंडारी मोहल्ला में शिवसेना नेता के भाई मुकेश नैयर की हत्या कर दी गई थी। मुकेश नैयर जो सब्जी और फलों के आढ़ती के तौर पर काम करता था,का 25 फरवरी को सुबह सवेर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना था कि उक्त दोनों आरोपी युवकों ने मुकेश नैयर की हत्या केवल पैसों की लूट की वजह से की थी जबकि मुकेश का परिवार इसे मानने से इंकार कर रहा है।