पंजाब सरकार द्वारा करवाई जाने वाली राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा लिया

-राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप और एग्री एक्सपो-2020 बटाला में 27 फरवरी से 2 मार्च तक

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला। राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप और एग्री एक्सपो-2020 पंजाब सरकार द्वारा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से 27 फरवरी 2020 से 2 मार्च 2020 तक बटाला के पुड्डा मैदान में करवाई जा रही है। इस पशुधन चैंपियनशिप में दुध दोहन और नस्ल के मुकाबलों में विजेता जानवरों के मालिकों को 2 करोड़ रुपए के नगद इनाम दिए जाएंगे। यह जानकारी पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास विभाग के सचिव राज कमल चौधरी ने शनिवार को बटाला में राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा लेने मौके पत्रकारों के साथ सांझी की। इस मौके राज कमल चौधरी ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों और जिला गुरदासपुर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग भी की। मीटिंग के दौरान पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास विभाग के एडीशनल सचिव मनप्रीत सिंह छतवाल, विभाग के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह, एसडीएम बटाला बलविंदर सिंह और अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे। सचिव राज कमल चौधरी ने बताया कि पंजाब सरकार और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिल के किसानों, पशुधन मालिकों, वैटरनरीज, पोषण माहिर और फूड प्रोसेसिंग और एग्री साइंस से विभिन्न भाइवालों के लिए बटाला में एक विशाल समारोह के 11वें एडीशन का आयोजन कर रहे हैं। समागम के दौरान सभी के लिए अधिकतर उत्पादकता और मुनाफा प्राप्त करने के तरीकों और साधनों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह 11वीं राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप 2020 पांच दिनों तक चलेगी। इसमें विभिन्न मुकाबले करवाए जाएंगे, जिसमें गायों, भैंसों और बकरियों के दूध दोहन मुकाबले हैं और साथ ही घोड़े, गायों, भेड़ों, भैंसों, बकरियों, सूर, कुत्ते, पोल्ट्री के नस्लों के मुकाबले करवाए जाएंगे। कमल चौधरी ने बताया कि बटाला में होने वाले दूध दोहन मुकाबले और नस्ल के मुकाबलों में विजेता जानवरों के मालिकों को 2 करोड़ रुपए के नगद इनाम दिए जाएंगे। साथ ही विजेताओं को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाएगा और साथ ही पुरस्कार विजेताओं में ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के विजेता भी शामिल हैं। यह मुकाबला मालिकों को उनके पशुओं की देखभाल और प्रबंधन के लिए विज्ञानिक और तकनीकी जानने संबंधी उत्साहित करेगा, ताकि दूध की पैदावार को बढ़ाया जा सके और पशुओं की नस्ल में सुधार किया जा सके। राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप और एक्सपो 2020 के दौरान तकनीकी सेशन करवाने की योजना भी बनाई गई है, जो एक्सपो के साथ-साथ चलेगी। नामवर अकादमिक, विज्ञानी, नीति घाड़े और अन्य माहिर खेतीबाड़ी और पशु पालन के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों को सांझा करने वाले विभिन्न सैशनों को संबोधित करेंगे, जो किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं। मेले के अंतिम दिन विदायगी और इनाम वितरण समारोह करवाया जाएगा। इस मौके पर एसपी बटाला सूबा सिंह, डॉ.सतबीर सिंह बाजवा, डॉ.सुरजीत सिंह दोनों ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर गुरदासपुर डॉ.शाम सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डेयरी कश्मीर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर पठानकोट डॉ.कुलभूषण, डॉ.एचएस काहलों, डॉ.सरबजीत सिंह रंधावा, डॉ.गुरदेव सिंह, एसएमओ डॉ.संजीव भल्ला, नायब तहसीलदार बटाला जसकरण सिंह मौजूद थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close