महिला की फर्जी अश्लील फोटो को वायरल न करने के एवज में 80 हजार की मांग करने वाला युवक गिरफ्तार
–पीडित महिला के बयान पर मामला दर्ज
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। फेसबुक पर पति की आईडी हैक करके उसकी पत्नी का चेहरा किसी अन्य अश्लील महिला पर लगाकर फोटो वायरल करने की धमकी देने और दंपती से 80 हजार रूपए की मांग करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने वीरवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना सिटी की पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना सिटी के एसएचओ गुरिंदर सिंह ने बताया कि शहर के एक मोहल्ला की रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि हरजोत सिंह निवासी श्री हरगोबिंदपुर ने पहले उसके पति की फेसबुक आईडी हैक कर ली। इसके बाद हरजोत सिंह उसे अश्लील मैसिज डालने लगा। जब उसे ऐसा करने के लिए उसे रोका गया तो उसने गुस्से में आकर उसकी फोटो का चेहरा काट कर किसी अश्लील महिला के धड़ से जोड कर एक तस्वीर उसकी फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर दी। इसके बाद वह महिला को धकमाने लगा कि अगर उसने उसे 80 हजार रूपए न दिये तो वह उसकी फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। महिला ने इस विषय के बारे में अपने पति से बात की। दंपती ने उसको 80 हजार रूपए देने की बात को कबूल लिया। 10 फरवरी को दंपती आरोपी द्वारा बताए गए मोटरसाइकिल पर पैसों से भरा लिफाफा लटकाकर आरोपी को देखने के लिए नजदीक कहीं छिप गए कि कौन है जो यह पैसे ले जाने वाला है। जैसे ही आरोपी पैसों वाला लिफाफा लेने के लिए पहुंचा तो आरोपी को पकड़ने की कोशिश करने पर आरोपी अपना हाथ छुडा कर मौके पर से फरार हो गया। वहीं दंपती ने आरोपी की पहचान कर ली। इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह ने आगे बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर हरजोत सिंह निवासी श्री हरगोबिंदपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को वीरवार को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।