मोटरसाइकिल और बस की भिंडत में गर्भवती पत्नी और उसके पति की हुई मौत
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
श्री हरगोबिंदपुर। थाना श्री हरगोबिंदपुर के गांव चीमा खुडी के पास एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल पर जा रहे एक दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाली पत्नी 6 महीने की गर्भवती थी। हादसा बुधवार की देर रात का है। वहीं थाना श्री हरगोबिंदपुर पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया है। मरने वाला युवक कवैत से वापिस आया था और इन दिनों अपने गांव में ही काम धंधा करता था। वहीं बताया जा रहा है कि जब बस ने बाइक को टक्कर मारी तो मोटरसाइकिल को आग लग गई थी। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस थाना श्री हरगोबिंदपुर में सुखदेव सिंह निवासी गांव चीमा खुडी ने अपने बयान में बताया है कि उसका बेटा भूपिंदर सिंह (30) और उसकी बहू मनदीप कौर (28) श्री हरगोबिंदपुर से अपने गांव चीमा खुडी के लिए मोटरसाइकिल पर आ रहे थे। जब वह दोनों अपने गांव के पास पहुंचे तो बटाला साइड से एक तेज रफ्तार बस ने भूपिंदर सिंह के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में जांच अधिकारी एएसआई बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि इस हादसे में दंपती की मौत हो गई जबकि मृतक भूपिंदर सिंह के पिता सुखदेव सिंह के बयान पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।