फर्जी पुलिस मुकाबले के आरोपों की जांच पड़ताल करने पहुंची एसआईटी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
फतेहगढ़ चूडियां। हलका फतेहगढ़ चूडियां के गांव काला अफगाना में 1994 में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अगवा करने के बाद उसका इन्काऊंटर करने का आरोप लगाया है। यह आरोप मृतक व्यक्ति की पत्नी ने माननीय हाईकोर्ट में पटीशन दायर करके लगांए गए हैं। पटीशनकर्ता पत्नी के इन आरोपों की जांच करने के लिए माननीय हाईकोर्ट के निर्देशों पर बनाई गई एसआईटी बुधवार को गांव काला अफगाना पहुंची और इस केस से संबंधित हर पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल की गई और संबंधित लोगों से पूछताश की गई। इस केस की जांच के लिए बनाई गई सिट में शामिल एडीजीपी क्राइम बी चंद्र शेखर अगुवाई कर रहे है उनके साथ डीएसपी (डी) राकेश कुमार,डीएसपी मोगा सुखविंदर सिंह,डीएसपी बलबीर सिंह फतेहगढ़ चूडियां समेत अन्य अधिकारी थे। इस संबंध में सिट के सदस्यों ने मृतक सुखपाल सिंह की पत्नी दलबीर कौर निवासी काला अफगाना से भी पूछताश की गई। वहीं आला पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाई रखी। इस संबंध में पीडित पक्ष की वकील शैली शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट के दिशा निर्दशों पर एसआईटी के साथ आज वह काला अफगाना पहुंची हैं। शिकायतकर्ता दलबीर कौर ने अपनी पटीशन में आरोप लगाते हुए बताया है कि 1994 में दलबीर कौर के पति सुखपाल सिंह को किसी मामले में पुलिस मजीठा उठाकर ले गई थी। इसके बाद उसके पति सुखपाल का कहीं कोई सुराग नही मिला। जब कहीं पर सुखपाल की पत्नी दलबीर की सुनवाई नही हुई तो और कहीं कोई इंसाफ नही मिला तो 2013 में उसने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एक पटीशन फाइल करके दलबीर कौर ने आरोप लगाया है कि 1994 में आतंकवादी गुरनाम सिंह बंडाला का पुलिस ने इन्काऊंटर दिखाकर उसके पति सुखपाल का इन्काऊंटर किया था। उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद 1998 में अखबारों में खबरें लगी कि आतंकवादी गुरनाम सिंह बंडाला को पुलिस ने जिंदा गिरफ्तार किया है। इसके बाद सोचने वाली बात यह थी कि अगर पुलिस ने बंडाला को गिरफ्तार किया है तो मारा किसको हैं। शैली शर्मा ने आगे बताया कि दलबीर कौर का आरोप है कि बंडाला की जगह उसके पति सुखपाल सिंह का इन्काऊंटर कर दिया गया है। शिकायकर्ता दलबीर कौर इसी शिकायत की जांच पड़ताल के लिए माननीय हाईकोर्ट ने एसआईटी का गठन किया है और वह एसआइटी आज काला अफगाना में इस केस से संबंधित बारीकी से पूछताश कर रही है। इसी एसआईटी के अधिकारी बुधवार को मौके देखने आए है और हस केस के हर पहलू से जांच पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में डीएसपी फतेहगढ़ चूडियां बलबीर सिंह ने बताया कि 1994 में थाना फतेहगढ़ चूडियां में एक मामला दर्ज हुआ था जिसमें काला अफगाना की रहने वाली महिला दलबीर कौर ने बताया था कि उसके पति सुखपाल सिंह को कुछ लोगों ने अगवा किया है। इसके बाद माननीय हाईकोर्ट के आदेशों पर गठित की गई सीनियर अधिकारियों की एसआईटी बुधवार को इस मामले को लेकर तफ्शीश करने के संबंध में आई है। मृतक सुखपाल की पत्नी दलबीर कौर और उस समय से संबंधित कुछ लोगों से पूछताश की गई है।