बटाला में पांच दिवसीय राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर विशेष सचिव ने अधिकारियों से मीटिंग की
-27 फरवरी से 2 मार्च तक लगेगा राष्ट्रीय पशुधन मेला
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,30 जनवरी। पंजाब सरकार द्वारा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से बटाला में 27 फरवरी 2020 से 2 मार्च 2020 तक राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप और एग्री एक्सपो-2020 करवाई जा रही है।वीरवार को यह जानकारी देते हुए पशु पालन विभाग के विशेष सचिव अरविंदपाल सिंह संधू ने बताया कि यह पांच दिवसीय समागम बटाला की पुडा ग्राउंड में करवाया जाएगा। पशु पालन के विशेष सचिव अरविंदपाल सिंह संधू ने राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप और एग्री एक्सपो-2020 बटाला की तैयारियों संबंधी अधिकारियों की एक मीटिंग वीरवार को पुड्डा ग्राउंड में की गई। संधू ने बताया कि पंजाब सरकार और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिल के किसानों, पशुधन मालिकों, वैटरनरीज, पोषण माहिर और फूड प्रोसेसिंग व एग्री साइंस से विभिन्न भाइवालों के लिए एक विशाल समारोह 11वें एडिशन का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11वीं राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप 2020 पांच दिन तक चलेगी। इसमें विभिन्न मुकाबले करवाए जाएंगे, जिसमें गायों, भैंसों और बकरियों के दूध दोहन मुकाबले होंगे और साथ ही घोड़े, गायों, भैंसों, बकरियों, सूर, कुत्ते, पोल्ट्री के नस्लों के मुकाबले करवाए जाएंगे। दूध दोहन और नस्ल के मुकाकलों में विजेता जानवरों के मालिकों को 2 करोड़ रुपए के नगद इनाम दिए जाएंगे। इसके साथ ही विजेताओं को सर्टीफिकेट् देकर सम्मानित किया जाएगा। यह मुकाबला मालिकों को उनके पशुओं की देखभाल और प्रबंधन के लिए विज्ञानिक और तकनीकी जानने संबंधी उत्साहित करेगा, ताकि दूध की पैदावार को बढ़ाया जा सके और पशुओं की नस्ल में सुधार किया जा सके। अरविंदपाल संधू ने कहा कि राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप और एक्सपो 2020 के दौरान तकनीकी सैशन करवाने की योजना भी बनाई गई है, जो एक्सपो के साथ-साथ चलेगी। नामवर अकादमिक, विज्ञानी, नीति घाड़े और अन्य माहिर खेतीबाड़ी व पशु पालन के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों को सांझा करने वाले विभिन्न सैशनों को संबोधित करेंगे, जो किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं।इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास रणबीर सिंह मूधल, डॉ.सतबीर सिंह बाजवा, डॉ.सुरजीत सिंह दोनों ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर गुरदासपुर डॉ.शाम सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डेयरी कश्मीर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर पठानकोट डॉ.कुलभूषण, डॉ.एचएस काहलों, डॉ.सरबजीत सिंह रंधावा, डॉ.गुरदेव सिंह तहसीलदार बटाला, बलजिंदर सिंह, एसएमओ डॉ.संजीव भल्ला व अन्य अधिकारी आदि मौजूद थे।