ढिलवां के पूर्व सरपंच की हत्या कांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार,दो माह से था फरार
-पुलिस को मिला चार दिन का रिमांड
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,28 जनवरी। बटाला पुलिस ने गांव ढिलवां के पूर्व अकाली सरपंच दलबीर सिंह ढिलवां के कत्ल के मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले ही इस मामले में संबंधित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले जेल भेजा जा चुका है। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी को पंजगराइयां इलाके से काबू किया गया है। वहीं पुलिस ने मंगलवार की शाम को आरोपी को बटाला कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने पुलिस को चार दिन का रिमांड दिया है। इस संबंध में एसएसपी बटाला उपिनदरजीत सिंह घुम्मण ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ढिलवां कत्ल कांड का एक आरोपी पंजगराइयां इलाके में घूम रहा है। तभी पुलिस ने उस इलाके में रेड की, जिस दौरान पंजगराइयां से नहर किनारे गांव संगरावां की ओर से आ रहे आरोपी मेजर सिंह निवासी गांव ढिलवां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी मेजर सिंह से बारीकी से पूछताश की जाएगी ताकि इस कत्ल के हर पहलु को जाना जा सके ।उन्होंने बताया कि इस केस में रहते बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौर हो कि 18 नवंबर 2019 को थाना कोटली सूरत मल्ली के अधीन आते गांव ढिलवां के पूर्व सरपंच दलबीर सिंह का कत्ल हुआ था, जिस संबंधी 19 नवंबर को हत्या और आमर्ज एक्ट संबंधी मामला दर्ज किया गया था। आईजी बार्डर रेंज एसपीएस परमार की अगुवाई में ढिलवां कत्ल केस के लिए बनी विशेष जांच टीम द्वारा इस केस की जांच की गई थी। इस कत्ल केस में बलविंदर सिंह, उसके दोनों बेटे मेजर सिंह व मनदीप सिंह के अलावा कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस कत्ल केस के 3 आरोपी उक्त बलविंदर सिंह निवासी ढिलवां, अमृतपाल सिंह निवासी गांव दालम नंगल और लखविंदर सिंह निवासी गांव घराला अजनाला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।