कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आशा जताई कि पाकिस्तान सिखों की भावना समझते हुए 20 डॉलर फीस वापिस लेगा

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आस जताई है कि पाकिस्तान सिख धर्म की भावनाओं को समझते हुए अमेरिकी 20 डॉलर फीस माफ करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को लगाई गई इस फीस पर एक बार दोबारा विचार करना चाहिए। सीएम ने भारत-पाकिसतन द्वारा कॉरिडोर खोलने के लिए हुए समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि अब प्रवासी भारती और ओसीआई कार्ड धारक कॉरिडोर द्वारा गुरूद्वारा साहिब ‌के दर्शन के लिए जा सकते हैं। सीएम पंजाब ने कहा कि वह खुद और सभी पारटियों का वफद पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी पहले जत्थे में कॉरिडोर द्वारा गुरूद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए जांएगे। उन्होंने कहा कि इस महान पर्व के मौके पर सभी को राजीन‌ति से ऊपर उठकर शताबदी समारोह मनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सूबा सरकार की तरफ से प्रकाश पर्व को मनाने के लिए सभी तैयारियां मुक्मल कर ली गई है। इससे पूर्व सीएम और उनके मंत्रियों ने 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित विकास प्रोजैक्टों का जायजा लिया। उनकी तरफ से 103 करोड रूपए की लागत से बनने वाला 109 किलोमीटर लंबा प्रकाश पर्व मार्ग जो सुल्तानपुर लोधी से  डेरा बाबा नानक तक बनेगा,का नींव पत्थर रखा। वहीं पंजाब के सीएम ने ऐलान किया कि बटाला में 13 करोड की लागत से नया बस स्टैंड बनेगा। इसके अलावा मंत्री मंडल की बैठक में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत वांछित कुलजिंदर कौर थांडी की यूके से हवालगी संबंधी मंजूरी दे दी हैं। जिसके तहत उसको जहां लाने और जरूरी रस्मों को जल्द ही पूरा करने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं मंत्री मंडल की बैठक में पटियाला में जगत गुरू नानक देव पंजाब राज्य ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना को प्रवानगी दे दी है। जगत गुरू नानक देव पंजाब राज्य ओपन यूनिवर्सिटी एकट 2019 को पास करने के लिए पंजाब विधान सभा के अगले सैशन में पेश किया जाएगा। वहीं  550 वें प्रकाश उत्सव को समर्पित 6 नवंबर 2019 को 15 वीं विधान सभा का एक दिवसीय विशेष एजलास बुलाने का फैसला किया गया है। एक ओर फैसले में सैर सपाटा के लिए बुनियादी दांचा निवेष प्रोग्राम (आई.डी.आई.पी.टी) के आधीन भाग-1 में लिए गए प्रौजैक्टों की लागत में विभिन्नता को कार्य के बाद प्रवानगी दे दी है। इसके अलावा बैठक में मोहाली मेडिक्ल कालेज की भरती को प्रवानगी दे दी है। इसके अलावा पटियाला में बुर्ज आला सिंह और किला अंदरून में 2 सफाई सेवकों,एक रागी, कुछ ओर खाली पदों को दोबारा सुरजीत करने की प्रवानगी दे दी है। सूबे में बंद पड़े उद्योगिक यूनिटों को रियाइतें देने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। पंजाब राज्य भवन,चंडीगड में ड्राइवरों के दो पदों को दोबारा सुरजीत करने के लिए प्रवानगी दे दी है।

वहीं पंजाब सरकार ने भारत सरकार के फ़ैसले की राह पर नयी पैंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों के लिए प्राथमिक वेतन और महंगाई भत्ते के 10 प्रतिशत के बराबर उसकी तरफ से डाले जाने वाले योगदान को बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है।यह फ़ैसला पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में मंत्रीमंडल ने लिया जो भारत सरकार के वित्त विभाग मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं संबंधी विभाग द्वारा 31 जनवरी, 2019 को जारी किये गए नोटिफिकेशन से सम्बन्धित है। एक अन्य कर्मचारी समर्थकीय फ़ैसला लेते हुए मंत्रीमंडल ने मृत्यु-कम-सेवा मुक्ति ग्रैच्युटी का लाभ राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को देने की मंजूरी दे दी है जिन में 1 जनवरी, 2004 को या उसके बाद नयी पैंशन स्कीम के घेरे अधीन आने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे। मंत्रीमंडल ने 1 जनवरी, 2004 को या उसके बाद भर्ती हुए कर्मचारियों में से किसी भी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाने पर उसके वारिसों को एक्स ग्रेशिया का लाभ देने की इजाज़त देने सम्बन्धी की गई विनती पर वित्त विभाग द्वारा उठाए गए कदमों को कार्य बाद मंजूरी दे दी है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close