अंर्तराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में 10 दिसंबर को फाइनल में भिड़ेगी भारत और कनाड़ा की टीमें

– डेरा बाबा नानक में सभी तैयारियां मुक्कमल

– पहले स्थान पर रहने वाले टीम को 25 लाख,दूसरे स्थान पर 15 लाख और तीसरे स्थान पर  रहने वाली टीम को 10 लाख रूपए मिलेगा

(विनोद सोनी)

डेरा बाबा नानक । पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से अंतरराष्ट्रीय कबड्‌डी टूर्नामेंट-2019 के फाइनल मुकाबले और समाप्ति समागम डेरा बाबा नानक में करवाए जाएंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर विपुल उज्जवल ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। इस मौके एसएसपी बटाला उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मण भी मौजूद थे। डिप्टी कमिशनर विपुल उज्जवल ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह और समाप्ति समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे और विजेता खिलाड़ियों को इनाम बांटेंगे। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासान द्वारा शहीद भगत सिंह स्टेडियम डेरा बाबा नानक में लोगों के बैठने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं और खेल प्रेमियों को मैच देखने के लिए कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। पानी और शौचालय के प्रबंध किए गए हैं और मेडिकल टीमें भी तैनात की गई हैं।  डेरा बाबा नानक खेल स्टेडियम में खेल प्रेमियों के खेल मैदान तक पहुंचने के लिए खास प्रबंध किए गए हैं, ताकि उनको कोई परेशानी न आए। आम पब्लिक के लिए बसों की पार्किंग गुरुद्वारा दरबार साहिब के सामने बनी पार्क में बनाई गई है। पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा को मुख्य रखते हुए पुलिस जवानों और अधिकारियों द्वारा पूरी मुश्तैदी से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। करीब 1500 पंजाब पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। डीसी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कबड्‌डी टूर्नामेंट-2019 में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के लिए टीमों के बीच मुकाबले होंगे। पंजाब सरकार द्वारा पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 25 लाख रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 15 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 10 लाख रुपए के इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने आगे बताया कि डेरा बाबा नानक में कुल आठ टीमें भाग लेगी जिसमें आज फाइन मैच भारत और कनाड़ा में होगा। इसके अलावा तीसरे स्थान पर इंग्लैंड और अमरीका के बीच मैच होगा। मैच देखने के लिए कोई फीस नहीं है। इस मौके दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए नामवर कलाकार गुरलेज अखतर, जसबीर जस्सी, सविंदर सत्ती समेत विभिन्न कलाकार 10 दिसंबर को डेरा बाबा नानक के खेल स्टेडियम में सुबह 10 बजे से सभ्याचारक समागम पेश करेंगे। 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close