ऐतिहासिक अचलेश्वर धाम में सैकडों श्रद्धालु हुए नतमस्तक।
•दो दिवसीय समारोह रविवार से हुआ शुरू, सुबह-सवेर ही श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। कस्बा अचल साहिब में भगवान शिव के पुत्र श्री कार्तिक स्वामी जी की याद में सुशोभित बटाला के पास अचलेश्वर धाम मंदिर में दो दिवसीय ऐतिहासिक जोड़ मेला जिसे नवमी और दशमी के मेले के नाम से जाना जाता है ,रविवार को शुरू हुआ। दो दिवसीय चलने वाले इस समारोह में रविवार को श्रद्धालुगण सुबह 4:00 बजे से ही अचलेश्वर धाम मंदिर में पहुंचने शुरू हो गए। मंदिर में स्थापित एक विशाल सरोवर में संगत ने स्नान करके अपनी मनोकामनाएं व्यक्त की। अचलेश्वर धाम मंदिर में ही स्थापित श्री कार्तिक स्वामी जी के मंदिर में भी श्रद्धालुगण नतमस्तक हुए कार्तिक स्वामी जी की पूजा की और भगवान शिव की भी पूजा अर्चना की। इस धार्मिक समारोह में पंजाब और बाहर के राज्यों से भी अचलेश्वर धाम में साधु संत पहुंचे हैं। ऐतिहासिक महत्व के बारे में बता दें कि अचलेश्वर धाम वह स्थान है, यहां 33 करोड़ देवी-देवता श्री कार्तिक स्वामी को मनाने के लिए बटाला के नजदीकी कस्बा अचल साहिब पहुंचे थे। इस दो दिवसीय धार्मिक समारोह में बच्चों के लिए झूले भी लगे हुए हैं। इन झूलों पर बच्चे , बूढ़े और जवान सब आनंद मान रहे थे। वहीं, दो दिवसीय इस विशाल धार्मिक समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार के लंगरों के स्टाल भी लगे हुए थे। गौरतलब है कि हर साल यह धार्मिक समारोह श्री अचलेश्वर मंदिर कार सेवा ट्रस्ट की देखरेख में चलता है। कस्बा अचल साहिब में स्थापित अचलेश्वर धाम मंदिर और गुरुद्वारा अचल साहिब को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था। दोनों ही समुदाय के लोग अपने-अपने धार्मिक स्थल पर नतमस्तक हो रहे थे। वहीं बटाला पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।