आतिशबाजी कर रहे युवक के गले में हवाई पटाखा लगा,मौत
आतिशबाजी कर रहे युवक के गले में हवाई पटाखा लगा,मौत
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। ध्यानपुर के निकटवर्ती गांव शाहपुर जाजन में दिवाली की खुशियां उस समय गमगीन माहौल में बदल गईं जब एक हंसते-खेलते परिवार का युवक पटाखे चलाते समय घायल हो गया और उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदीप सिंह लाली (24 ) निवासी गांव शाहपुर जाजन के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार देर शाम की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक युवक के पिता गुरदेव सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हरदीप सिंह दिवाली के मौके पर पटाखे चला रहा था और अचानक उसके गले में हवाई लग गई, जिससे हरदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक युवक हरदीप सिंह की मौत की खबर सुनते ही इलाके और गांव में माहौल गमगीन हो गया।