मेडिकल स्टोर मालिक की जांघ में मारी गोली, घायल, आरोपी फरार
मेडिकल स्टोर मालिक की जांघ में मारी गोली, घायल
आरोपी हुए फरार , पुलिस जांच में जुटी
विनोद सोनी
डेरा बाबा नानक । डेरा बाबा नानक में एक मेडिकल स्टोर के मालिक पर एक युवक ने गोली चला दी। गोली स्टोर मालिक की जांघ में लगी हैं। घटना बुधवार की देर शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। घायल युवक का इलाज डेरा बाबा नानक के सिविल अस्पताल में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर रही थी। गोली लगने से घायल युवक की पहचान रणदीप सिंह के रूप में हुई है। हमलावर अपनी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर से फरार होने में सफल हो गए। जानकारी के अनुसार बेदी मेडिकल स्टोर के मालिक रणदीप सिंह मेडिकल स्टोर पर था तो एक युवक स्टोर में आया और उसने स्टोर मालिक पर गोली चला दी। गोली स्टोर मालिक की जांघ में लगी। इसके बाद हमलावर फरार हो गया। सिविल अस्पताल डेरा बाबा नानक में पहुंचे डीएसपी जसबीर सिंह मौके पर पहुंचे। इस मौके पर डीएसपी जसबीर सिंह ने बताया कि गोली लगने से घायल मेडिकल स्टोर मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। परिवार वालो के बयान लिए जा रहे हैं जो बयान होंगे,उसे के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।