बटाला में 24 घंटे के बाद फिर फायरिंग ,अब आईलेटस सेंटर के सामने अज्ञात युवकों ने चलाई गोली
→सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ सारा घटनाक्रम
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला में फायरिंग की घटनांए बंद होने का नाम ही नही ले रही। रविवार को गांव विठवां में हुई फायरिंग के बाद अब सोमवार की शाम को जालंघर रोड पर स्थत बस स्टैंड के पास एक आईलेटस सेंटर एवं इमीग्रेशन कार्यालय के सामने कुछ अज्ञात नकाबपोश युवकों ने गोलियां चला दी। गोलियां सेंटर के शीशे वाले दरवाजे पर लगी है। किस्मत से किसी का जानी नुकसान नही मगर गोलियां चलने से शहर में डर माहौल बन गया। हमलावरों ने गोलिया उस क्षेत्र में चलाई है कि 24 घंटे लोगों की गहमा-गहमी रहती है। वहीं हमलावरों द्वारा चलाई गई गोलियां तस्वीर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
उधर,थाना सिटी के एसएचओ जसजीत सिंह ने बताया कि बस स्टैंड के पास एक इमीग्रेशन एवं आईलेटस सेंटर में गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद वह घ्सटनास्थल पर पहुंचे है। सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज से इस बात का पता चला है कि एक नकाबपोश युवक अपने एक साथी के साथ आईलेटस सेंटर के सामने आया और सेंटर पर गोली चला कर भाग निकला। जल्द ही उक्त आरोपी युवक की पहचान करके कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।