समारोह- थानेवाल में “श्री मदभागवत महापुराण कथा” के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन
⇒गांव थानेवाल गूंजा “श्री नंगली निवासी भगवान” के जैकारों से
⇒कथा 25 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
गुरदासपुर। गांव थानेवाल में श्री अद्धैत स्वरूप आश्रम और गांव की संगत के सहयोग से रविवार को “श्री मदभागवत महापुराण” कथा शुरू होने से पहले कलश यात्रा का आयोजिन किया गया। इस समारोह की अगुवाई संत विश्वासपुरी जी ने की। कलश यात्रा में विशेष रूप में संत बेअंतपुरी जी महाराज और संत शिवपुरी जी महाराज भी पहुंचे।“श्री मदभागवत महापुराण कथा” करने के लिए विशेष अतिथि के रूप में “श्री श्री1008 महामण्डलेश्वर श्री स्वामी मैत्रेयी गिरी जी महाराज” पहुंचे है। रविवार को “श्री गुरू महाराज” जी के पावन स्वरूपों को पालकी साहिब में सुशोभित करके कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान पहुंची संगत ने गुरू जी के भजनों का गायन किया। गुरू जी के पवित्र भजनों पर अपनी मस्ती में आकर श्रद्धालु खूब नाचे। खुशी में अतिशबाजी भी की गई। जगह जगह लंगरों का प्रबंध था। कलश यात्रा के दौरान श्री गुरू महाराज के भजनों का गुणगान किया जा रहा था।
इस संबंध में जानकारी के देते हुए संत विश्वासपुरी जी महाराज ने बताया कि समारोह 25 मार्च से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा। 31 मार्च को आश्रम में ध्वजारोहण होगा, कथा को विश्राम होगा और शाम को भण्डारा होगा। उन्होंने बताया कि कथा का समय दुपिहर 2 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक रहेगा।इस मौके पर गांव की संगत मौजूद थी।