सैलून के बाहर युवक को गोलियां मारी,गंभीर घायल
बटाला से अमृतसर किया रेफर,पुलिस मामले में जुटी
करीब 6 अज्ञात हमलावरों ने इस घटना को दिया अंजाम
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
फतेहगढ़ चूडियां। कस्बा फतेहगढ़ चूडियां में मंगलवार की शाम को सैलून के बाहर खड़े एक युवक पर कुछ अज्ञात हमलावर युवकों ने फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से घायल हुए 21 वर्षीय युवक को पहले बटाला पहुंचाया गया मगर डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया है। फिलहाल घायल युवक का इलाज अमृतसर में ही चल रहा । घायल युवक की पहचान गुरबीर सिंह निवासी गांव पिंडी कस्बा फतेहगढ़ चूडियां के रूप में हुई है। युवक को दो गोलियां लगी है। एक गोली युवक के पेट में और दूसरी उसकी टांग में। सूचना मिलते ही बटाला की एसएसपी अश्वनी गोटियाल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वहीं पुलिस आस-पास सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। फिलहाल दोनों गुटों में किस की बात रंजिश थी,इसके बारे में साफ नही हो सका। खबर लिखे जाने तक बटाला पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम को गुरबीर सिंह कस्बा फतेहगढ़ चूडियां में एक सैलून में आया था। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवक आए और आकर गुरबीर सिंह से पहले झगड़ने लगे। इसी दौरान हमलावरों की तरफ से गुरबीर पर गोलियां चला दी जिसमें दो गोलियां गुरबीर को लगी हैं।
वहीं इस संबंध में डीएसपी फतेहगढ चूड़ियां सरवनजीत सिंह बल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरबीर सिंह को इलाज के अमृतसर दाखिल करवाया गया है। प्राथमिक जांच के दौरान यह सामने आया है कि हमलावर करीब 6 लोग थे। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके बनती कार्रवाई की जाएगी