हादसा- मेले में ट्रेक्टर से स्टंट दिखाते हुए युवक की दर्दनाक मौत
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। कस्बा फतेहगढ़ चूडि़यां के गांव सारचूर में चल रहे एक खेल मेले में ट्रेक्टर से स्टंट करते हुए एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिस ट्रेक्टर से युवक स्टंट कर रहा था, वह युवक उसी बेकाबू ट्रेक्टर के नीचे आ गया। मृतक युवक की पहचान सुखमनदीप सिंह निवासी गांव ठठा के रूप में हुई है। उक्त मृतक युवक को सुखमन 1575 वाला स्टंटमैंन के रूप में क्षेत्र में प्रसिद्ध था। सुखमनदीप पिछले 10 वर्षों से खेल मेलों में ट्रेक्टर से खतरनाक स्टंट करता आ रहा था। बीती शाम को गांव सारचूर में एक मेले के दौरान जब सुखमनदीप ट्रेक्टर से स्टंट कर रहा था तो ट्रेक्टर की ज्यादा रेस होने की वजह से ट्रेक्टर का संतुलन खो गया जब सुखमनदीप ट्रेक्टर को कंट्रोल करने के लिए आगे बढ़ा तो ट्रेक्टर को कंट्रोल करते समय वह खुद ट्रेक्टर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब सुखमनदीप सिंह ट्रेक्टर के नीचे कुचला जा रहा था तो दर्शक उसकी मौत का दृश्य देख रहे थे। कई लोग तो वीडियो भी बना रहे थे।
वहीं इस संबंध में डीएसपी फतेहगढ़ चूडियां सरवनजीत सिंह बल का कहना है कि यह एक अचानक हुआ दुखद हादसा है मगर फिर भी पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। जांच में इस बात का पता लगाया जाएगा कि प्रबंधकों ने किसी से इस मेले के लिए कोई अधिकारिक आज्ञा ली था अथवा नही।