कार छीनने वाले लुटेरों का विरोध किया तो लुटेरों ने कार मालिक की जांघ में मारी गोली,घायल
•रात के करीब 11 बजे कार मालिक अपने दोस्तों संग रेस्तरां से खाना खाकर कार में बैठा था
•घायल कार मालिक अमृतसर रेफर, अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर स्थित एक रेस्तरां से खाना खाकर वापिस आ रहे एक युवक से पांच हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने गनप्वाइंट पर कार छीन ली,जब कार मालिक ने उक्त लुटेरों का विरोध किया तो लुटेरों ने कार मालिक की जांघ में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद कार छीन कर फरार हो गए। पहले कार मालिक को बटाला के सिविल अस्पताल लाया गया मगर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है। मामला बुधवार की रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। इस घटना के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए कुछ फुटेज भी सामने आए हैं। वहीं पुलिस ने अपनी छानबीन करते हुए उक्त अज्ञात लुटेरों के खिलाफ विभिन्न् धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल व्यक्ति की पहचान नरेश कुमार निवासी डायमंड कॉलोनी बटाला के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना सदर बटाला के एसएचओ सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि बुधवार की रात को करीब 11 बजे नरेश कुमार निवासी बटाला अपने तीन अन्य साथियों के संग अमृतसर- पठानकोट नेशनल हाइवे पर एक रेस्तरां से खाना खाकर अपनी आई-20 कार में बैठा था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार करीब 5-6 लुटेरे आए और पिस्तौल के बल पर उन्होंने नरेश को कार से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया। इसी दौरान नरेश ने उनका विरोध किया तो लुटेरों में से एक ने नरेश पर गोली चला दी। गोली नरेश की जांघ में लगी। इसके बाद उक्त लुटेरे कार छीन कर फरार हो गए। घायल कार मालिक नरेश को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।