बटाला के गांधी कैंप में एक घर से अवैद्य रूप में पटाखे और पटाखे बनाने की सामग्री बरामद
⇒400 धागा बम, 400 के करीब हवाइयां और 7 किलो पोटाशियम मिली
⇒एक युवक पर मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला के गांधी नगर कैंप में एक घर से भारी मात्रा में अवैद्य रूप में पटाखे और पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई। थाना सिविल लाइन की पुलिस ने रेड़ करके उक्त सारी सामग्री और पटाखे अपने कब्जे में लेकर एक आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घरवालों का कहना है कि वह पटाखे नही बनाते हैं। उनका एक बुजुर्ग जिसकी एक साल पहले मौत हो चुकी हैं,वह इन पटाखों को एक गांव में बनाता था। यह सारा सामान उनके मृतक बुजुर्ग का है। बुजुर्ग की मौत के बाद उक्त पटाखों और पटाखे बनाने वाली सामग्री को इकट्ठा करके वह कहीं दूर फैंकने वाले थे।
इस संबंध में थाना सिविल लाइन बटाला के एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांधी कैंप के एक घर में छापेमारी की तों वहां से भारी मात्रा में अवैद्य पटाखे और पटाखा बनाने की सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने यह सारा सामान जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि रेड़ के दौरान करीब 400 धागा बंम, 400 के करीब हवाइयां और 7 किलो पोटाशियम बरामद की गई है। इस संबंध में पुलिस ने राजिंदर निवासी गांधी कैंप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ ने आगे बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि उक्त लोगों के पास इन पटाखों को बनाने का लाइसेंस है कि नही। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं घर की महिला सपना ने बताया कि असल में वह यह पटाखे नही बनाते। उनके ससुर ओम प्रकाश बटाला के नजदीकी गांव शाहबाद में पटाखे बनाते थे। उनके ससुर की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी। यह सारा सामान उनके बुजुर्ग मृतक ससुर का है। वह इस सामान की साफ-सफाई करने के बाद उसे इकट्ठा करके कहीं दूर फेंकने की तैयारी कर रहे थे।