कार और मोटरसाइकिल के बीच में हुई मामूली सी टक्कर के बाद कार सवारों ने चला दी गोलियां।
•स्कूटी सवार एक युवक के पैर में लगी गोली,घायल
•फतेहगढ़ चूड़ियां के अस्पताल में घायल युवक उपचाराधीन
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। कस्बा फतेहगढ़ चूडियां के गांव ठठा के पास बुधवार की शाम को कार और मोटरसाइकिल सवार की मामूली सी टक्कर होने से अज्ञात कार सवार हथियार बंद युवकों ने मोटरसाइकिल चालक के साथी गोलियां चला दी। इस फायरिंग में मोटरसाइकिल सवार का साथी जो एक स्कूटी पर सवार था, की पैर में गोली लगी है। वहीं कार सवार हमलावर युवक इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। थाना घन्नियां के बांगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल युवक को फतेहगढ़ चूड़ियां के स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया गया है। गोली लगने से घायल युवक की पहचान परमवीर सिंह निवासी गांव ठठा के रूप में हुई।
इस संबंध में मोटरसाइकिल सवार सतबीर सिंह निवासी गांव ठठा ने बताया कि वह टायल लगाने का काम करते है। बुधवार की शाम को वह अपने तीन अन्य साथियों संग गांव से बाहर जा रहे थे। वह खुद मोटरसाइिकल पर था और उसके दो अन्य साथी स्कूटी पर थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से तीन युवक जो एक कार में सवार थे,आ रहे थे। कार की मोटरसाइकिल के साथ मामूली सी टक्कर हो गई । जिससे विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान कार सवार युवकों ने उस पर गोली चला दी लेकिन वह किसी न किसी तरह से बच गया । दूसरी गोली चलाई तो वह गोली उसके स्कूटी पर सवार साथी परमवीर निवासी गांव ठठा के पैर में लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद उक्त अज्ञात हमलावर युवक मौके पर से फरार हो गए।
इस संबंध में थाना घनियां के बांगर के एसआई हरिंदर सिंह संधू ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहें। गाड़ी का तो पता चल गया है मगर गाड़ी नंबर साफ नही दिख रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद पुलिस मामला दर्ज करने जा रही है।