शादी समारोह के दौरान मैरिज पैलेस के बाहर युवक की जांघ में गोली लगी,गंभीर घायल
•पुलिस जांच में जुटी ।
विक्की कुमार
बटाला। बटाला के नजदीकी क्षेत्र मिशरपुरा में रविवार की शाम को एक निजी पैलेस में चल रहे शादी समारोह के दौरान किसी अज्ञात युवक ने गोली चला दी। गोली विवाह में शामिल एक युवक की जांघ में लगी जिससे उक्त युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को बटाला के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवा दिया गया है। घायल युवक की पहचान जिवतेश सिंह काहलों निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल जिवतेश सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ का रहने वाला है। वह बटाला के एक निजी पैलेस में अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शिरकत करने पहुंचा था। किसी के काम के चलते जैसे ही वह मैरिज पैलेस के बाहर निकला तो किसी अज्ञात ने उस पर गोली चला दी और गोली उसकी जांघ में लगी। उसे इस बात का पता नही चला कि उसपर फायर किसने किया और क्यों किया। उसने बताया कि सड़क के पार एक कार खडी थी और उसे शक है कार में से ही किसी ने उसपर फायर किया है। वहीं सिविल अस्पताल में डॉ. साहिल ने बताया कि मेडिकल जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है कि उक्त युवक की जांघ में गोली लगी है और उसका इलाज किया जा रहा है। एसपी (डी) गुरप्रीत सिंह ने बताया कि घायल युवक जिवतेश सिंह के बयान दर्ज किए जा रहें है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहें हैं ताकि आरोपी का पता चल सके।