मोटरसाइकिल और बस के बीच हुई टक्कर में युवक और महिला की मौत
-पुलिस ने निजी बस को अपने कब्जे में लिया
विक्की कुमार
बटाला।कस्बा घुमान के पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार एक 20 वर्षीय युवक और एक महिला की मौत हो गई। थाना घुमान की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बटाला के सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने एक निजी बस को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों मृतकों की पहचान जश्नप्रीत सिंह और परमजीत कौर दोनों निवासी गहरी मंडी जंडियाला गुरू अमृतसर के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना घुमान के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि जश्नप्रीत सिंह अपनी बहन की सास परमजीत कौर (50) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घुमान के गांव मंडियाला से अपने किसी रिश्तेदार के घर से होकर जंडियाला गुरू वापिस जा रहे थे। जब वह दोनों घुमान के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस से टकरा गए। टक्कर में मोटरसाइकिल चालक जश्वनप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परमजीत कौर बुरी तरह से घायल हो गए जिसकी अस्पताल पहुंचाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।