दो गैंगस्टर अपने तीन साथियों संग हथियारों समेत गिरफ्तार
⇒हत्या के मामले में उक्त आरोपी पुलिस को वांछित थे
विक्की कुमार
बटाला,1 नवंबर-फतेहगढ़ चूडियां पुलिस ने दो गैंगस्टरों और उनके तीन साथियों को भारी हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त पांचों आरोपियों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों की पहचान लव निवासी देहड़ और पीटर मसीह उर्फ नंदू निवासी गांव देहड़ के रूप में हुई है जबकि उनके अन्य तीन साथियों की पहचान सुखचैन सिंह निवासी संगतूवाल,प्रकाश मसीह निवासी गांव शाहसमश और गुरप्रताप सिंह निवासी पन्नवां के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी (डी) गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को बटाला पुलिस के स्पैशल सेल द्वारा ऑपरेशन चलाकर लव और नंदू नामी गैंगस्टरों को उनके तीन साथियों को गांव पन्नवां थाना फतेहगढ़ चूडियां से गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त आरोपियों से एक रिवॉलवर,दो पिस्टल,1 मैगजीन,25 कारतूस,15 रौंद 30 बोर के, तीन रौंद 32 बोर के और एक वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ़ट कार बरामद हुई है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त आरोपी बटाला,गुरदासपुर और होशियारपुर में काफी संगीन वारदातें कर रहे थे। उक्त आरोपियों ने 3 जनवरी 2022 को गांव देहड़ के सरपंच हरविंदर सिंह और उसके भतीजे दिलप्रीत सिंह पर गोलियां चलाई थी जिसमें दिलप्रीत की हत्या करके उसका लाइसेंसी रिवॉलवर छीन कर भाग गए थे। इस संबंध में थाना कोटली सूरत मलही में हत्या और असलहा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। उक्त आरोपी हत्या के आरोपों में पुलिस को वांछित थे।