गुरूद्वारा साहिब माथा टेकने जा रहे मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे को कार ने अपनी चपेट में लिया, मां-बेटे की मौके पर मौत
•पुलिस ने कार को कब्जे में लिया , मामला दर्ज
विक्की कुमार
बटाला,30 अक्तूबर-अमृतसर रोड बाइपास के गांव धीर के मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने आगे जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस भिंडत में मोटरसाइकिल पर सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमाटम करवाने के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान गुरसाहिब सिंह (15) बेटा और परमजीत कौर (35) मां के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक परमजीत कौर के रिश्तेदार गुरजंट सिंह ने बताया कि हर रविवार परमजीत कौर और उसका बेटा गुरसाहिब सिंह निवासी गांव सुदैमुबारक कुलियां बटाला गुरूद्वारा श्री ओठियां साहिब माथा टेकने जाते थे और हर बार की तरह आज भी वह अपने गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुरूद्वारा साहिब में माथा टेकने जा रहे थे। दोनों मां-बेटा जब हाइवे पर चढ़े तो पीछे से अमृतसर की तरफ से एक तेज रफ्तार ब्रेजा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में थाना सदर के एएसआई और जांच अधिकारी सुखजिंदर सिंह बताया कि दोनों मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया है। इसके अलावा कार को अपने कब्जे में लेकर और चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।