ग्राहक बनकर आए युवक ने दिन-दिहाड़े कबाड़ की दुकान से 9 लाख 50 हजार चुराए।
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,पुलिस कर रही है जांच
विक्की कुमार
बटाला, 27 सितंबर। बटाला-अमृतसर बाईपास स्थित एक कबाड़ की दुकान से मंगलवार को करीब 11 बजे दिन-दिहाड़े लोहे की अलमारी को तोड़ कर उसमें रखा 9 लाख 50 हजार रूपए चुराकर एक अज्ञात युवक फरार हो गया। ग्राहक बन कर उक्त युवक ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं चोरी की इस घटना की फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों चोर ऑलटो कार में आए थे। एक कार के बाहर खड़ा था और दूसरे ने मूंह पर कपड़ा लपेटे कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी। इस संबंध में दुकान के मालिक पवन कुमार महाजन ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने कुछ लोगों को अदायगी करनी थी तो उसका बेटा करीब 11 बजे एक लिफाफे में साढ़े 9 लाख रूपए लेकर दुकान में आया और दुकान की लोहे की अलमारी में उसने सारा कैश रख दिया और ताला लगा दिया। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ग्राहक के रूप में उसके पास आया और उसे कहने लगा कि उसे लोहे के पुराने गाडर चाहिए। उसके बेटे ने कहा कि वह गोदाम में उसके पीछे आए जाए। इसी दौरान उसका बेटा गोदाम में चला गया जबकि अज्ञात ग्राहक बाहर चला गया। उसका बेटा अपने गोदाम में सामान को देखने लगा। कुछ ही समय के बाद जब उसका बेटा दुकान के दफ्तर में पहुंचा तो उसने देखा कि अलमारी में रखा साढ़े 9 लाख रूपए नही थे। कुछ देर बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें पता चला कि वही ग्राहक जो गाडर खरीदने आया था,वहीं लोहे की राड़ से अलमारी का ताला तोड़ कर कैश ले जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वारदात के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है। इस संबंध में मौके पर पहुंचे डीएसपी ललित कुमार ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। डीएसपी ने बताया कि उन्हें इस वारदात की सूचना मिली थी। वह मौके पर पहुंचे है और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे है। जांच चल रही है,जो बनती कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।