मामला अवैद्य शराब के केस में पकड़े गए व्यक्ति की हुई मौत का,गुस्साए परिवार ने थाने के आगे शव रख कर किया चक्का जाम
मामला अवैद्य शराब के केस में पकड़े गए व्यक्ति की हुई मौत का
गुस्साए परिवार ने थाने के आगे शव रख कर किया चक्का जाम
परिवार ने पुलिस पर कथित तौर पर व्यक्ति की मारपीट करने के लगाए आरोप
पुलिस अधिकारी ने कहा- मामले की जा रही है जांच
बटाला। अवैद्य शराब के मामले में पुलिस हिरासत में एक युवक को वीरवार की देर शाम को जब उसके परिवार वाले पुलिस हिरासत से युवक को निकाल कर घर जाने लगे तो अचानक युवक की तबीयत खराब हो गई। गंभीर अवस्था में जब उसे बटाला के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गुस्साए पारिवारिक सदस्यों ने थाने के सामने डेरा बाबा नानक रोड पर मृतक युवक का शव रखकर चक्का जाम कर दिया। वहीं मृतक युवक के परिवार वालों ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि पुलिस की मारपीट की वजह उनके लड़के की मौत हुई है। युवक की पहचान गुरजीत सिंह निवासी गांव सरवाली के रूप में हुई है। खबर लिखे जाने तक गुस्साए पारिवारिक सदस्यों का प्रदर्शन जारी था। इस अवसर पर डीएसपी फतेहगढ़ चूडिंयां सरवनजीत सिंह पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।
जानकारी के अनुसार थाना किला लाल सिंह में गुरजीत सिंह को वीरवार को सुबह अवैद्य शराब के मामले में पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था । वीरवार की देर शाम को गुरजीत के पारिवारिक सदस्य उसे थाना से ले जाने आए थे। जब परिवार वाले उसे ले जाने लगे तो गुरजीत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसको बटाला के एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
वहीं गुस्से में आए पारिवारक सदस्यों ने गुरजीत के शव को डेरा बाबा नानक रोड पर पुलिस थाने के सामने रखकर जाम लगा दिया। रात के अंधेरे मुख्य सड़क पर जाम लगने से पूरा ट्रेफिक ब्लाक हो गया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। मृतक गुरजीत सिंह की साली मलकीत कौर ने कथित तौर पर आरोप लगााते हुए कहा कि गुरजीत सिंह की मौत पुलिस द्वारा की गई मारपीट की वजह से हुई है। इस संबंध में फतेहगढ़ चूडियां के डीएसपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पारिवार वालों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच पड़ताल भी की जा रही है।