गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करके वापिस आ रहे बुजुर्ग दादी और पोते से 3 लाख की पाकिस्तानी करंसी बरामद,पुलिस जांच में जुटी
विनोद सोनी
डेरा बाबा नानक,6 सितंबर। डेरा बाबा नानक के कॉरिडोर के पास यात्री टर्मिनल के नजदीक पाकिस्तान में स्थित गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करके वापिस आ रहे दादी और उसके पोते की चैकिंग के दौरान बीएसएफ के 185 बटालियन के जवानों ने उक्त दोनो से तीन लाख रूपए की पाकिस्तानी करंसी बरामद की है। कस्टम विभाग की तरफ से पाकिस्तानी करंसी को जब्त कर लिया गया है। उक्त दोनों दादी-पोते को डेरा बाबा नानक पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।
डेरा बाबा नानक के डीएसपी सर्बजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दोनों दीनानगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसका भाई पाकिस्तान में रहता है और यह पैसे उसने उनको दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह उक्त लड़के से पूछताश कर रहे हैं कि वह पैसे कहां से वह लाए है और भारत की तरफ क्यों लाए हैं। पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है। जांच पड़ताल में जो कुछ सामने आएगा,उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी