हत्या के एक पुराने केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बटाला पुलिस को 8 दिन का मिला रिमांड
•शुक्रवार की देर शाम को लॉरेंस को कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के बीच बटाला कोर्ट में किया पेश
(विक्की कुमार)
बटाला। बटाला पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को एक हत्या के मामले में शुक्रवार की शाम को बटाला की कोर्ट में पेश किया। जहां पुलिस जिला बटाला की थाना फतेहगढ़ चूडियां पुलिस को लॉरेंस का 20 अगस्त का पुलिस रिमांड मिला है। बटाला कोर्ट में शुक्रवार को लॉरेंस की पेशी को लेकर सुरक्षा के पुखता प्रबंध किए गए थे। कोर्ट परिसर में सिर्फ पुलिस की गाडि़यां और पुलिस अधिकारी ही दिखे। वहीं मीडिया को गेट के बाहर हर रखा गया। सुत्रों के अनुसार लॉरेंस चुपचाप कोर्ट में खड़ा रहा और अपने वकील के अलावा किसी से बात नही की। इस संबंध में फतेहगढ़ चूडि़यां के एसएचओ प्रभजोत सिंह ने बताया कि लॉरेंस का बटाला पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड फरीदकोट कोर्ट से लिया है और बटाला पुलिस लॉरेस को ट्रांजिट रिमांड पर शुक्रवार को बटाला लेकर आई है। एसएचओ ने आगे बताया कि लॉरेंस बिश्नोई को थाना फतेहगढ़ चूडि़यां के आधीन आते मुकदमा नंबर 61 के आधीन 30 जुलाई 2021 को सतनाम सिंह सत्तू निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां की हत्या के मामले में बटाला की माननीय अदालत में पेश किया गया जहां कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई का 8 दिनों का पुलिस रिमांड दिया है। 20 अगस्त को दोबारा लॉरेंस को बटाला कोर्ट में पेश किया जाएगा।