बाइक सवार को बचाते हुए मिन्नी बस पलटी, बस में सवार 17 वर्षीय छात्र की मौत।
⇒बस में करीब 20 सवारियां थी, पुलिस कर रही मामले की जांच
विक्की कुमार
बटाला,22जुलाई-कस्बा हरचोवाल के पास गांव मठोला के पास मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक निजी मिन्नी बस सड़क की एक तरफ खेतों में पलट गई। इस हादसे में 17 वर्षीय एक बाहरवीं के छात्र जो बस में सवार था और स्कूल से पढ़कर अपने घर आ रहा था, की मौत हो गई। बस में सवार अन्य सवारियां भी मामूली घायल हुई है। घायलों को मरहम पट्टी करके घरों को भेज दिया है। मृतक छात्र की पहचान सनमदीप सिंह 17 निवासी गांव मठोला के रूप में हुई है । अपने बच्चे की मौत की खबर सुनकर उसके परिवारिक सदस्यों के लिए दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल था। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
इस सबंध में मृतक सनमदीप सिंह के पिता वीरू सिंह और किसान नेता पलविंदर सिंह ने बताया कि सनमजीत सिंह प्लस टू का छात्र था। शुक्रवार को निजी बस जो कादियां से चली थी। रास्ते में गांव चीमा खुडी के स्कूल के कुछ छात्र इस बस में सवार हो गए।जब वह गांव मठोला के पास पहुंचे तो गांव की खस्ता हालत सड़क पर बस चालक की एक मोटर साइकिल सवार को बचाते हुए उसकी बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क के साइड पर खेत में पलट गई। इस हादसे में उनका बेटा सनमदीप सिंह की मौत हो गई।इस संबंध में थाना श्री हरगोबिंदपुर की एसएचओ बलजीत कौर ने बताया कि पीडित परिवार के बयान लिए जा रहें है जो बनती कार्रवाई होगी ,वह की जाएगी