फोन पर फिरौती मांगने और बच्चे को अगवा करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
⇒अपनी आवाज बदल कर खुद को जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य बताकर फोन पर मांगी थी फिरौती
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। फतेहगढ़ चूडियां नगर काऊंसिल के पूर्व प्रधान से फोन पर फिरौती मांगने वाले और उसके बेटे को अगवा करने की धमकी देने वाले युवक को फतेहगढ़ चूडियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अशीष कुमार निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। बतां दे कि इस संबंधी थाना फतेहगढ़ चूडियां में बीती 11 जून को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शुक्रवार को इस मामले में अशीष कुमार को नामजद कर लिया गया है।
इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी देते हुए एसपी हेडक्वाटर गुरप्रीत सिंह गिल्ल ने बताया कि कुछ दिन पहले फतेहगढ़ चूडियां के पूर्व नगर काऊंसिल के प्रधान सुरिंदर कुमार शिंदी को एक युवक ने अपनी आवाज बदलकर खुद को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य बताकर फोन पर 5 लाख की फिरौती मांगी थी। फिरौती ना देने की सूरत में उक्त युवक ने धमकी दी थी इसके बाद वह उसके लड़के को अगवा करके उससे फिर 25 लाख रूपए वसूले जांएगे। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और आरोपी आशीष को फतेहगढ़ चूडियां के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने आगे बताया कि आरोपी ने प्राथमिक पूछताश के दौरान बताया है कि उसके पिता नरेश कुमार पिछले 40 वर्षों से सुरिंदर कुमार की ट्रांस्पोर्ट में मुंशी का काम करते आ रहे थे और कुछ समय पहले ही उसके पिता ने सुरिंदर कुमार शिंदी के साथ ट्रांस्पोर्ट में हिस्सेदारी भी कर ली थी। सुरिंदर ट्रांस्पोर्ट के काम में कोई दिलचस्पी नही लेता था,जिसके कारण ट्रांस्पोर्ट के काम में घाटा पड़ गया। जिसकी वजह से उसके पिता परेशान रहने लगे और उन्हे अधरंग हो गया। इस कठिन समय में सुरिंदर कुमार शिंदी ने उनकी कोई मदद नही की उल्टा परेशान करता था। ऐसे हालातों में उसने फिर फिरौती मांगने वाला कदम उठाया। एसपी ने आगे बताया कि आरोपी से पूछताश की जा रही है और भी अहम खुलासे होने की संभावना है। दूसरी तरफ गिरफ्तार आरोपी ने पत्रकारों को बताया कि मामला पैसों का लेने देन का है और सुरिंदर कुमार इसको गलत रंग दे रहा है। आरोपी ने कहा कि उसने कोई धमकी नही दी बल्कि अपने पैसे मांगे हैं।