चोर भी शराफत के पथ पर–चोरों ने घर पहुंच कर कहा “यह लो अपना मोटसाइकिल जो हमने दो दिन पहले चुराया था”
• बुलेट मोटरसाइकिल वापिस करने के बाद दोनो चोर भागने में सफल
विक्की कुमार
कादियां,25 मई। अब चोर भर शराफत की राह पर चलने लगे हैं। इसकी मिसाल कादियां से सामने आई है। इस क्षेत्र दो दिन पहले चोर शाम को घर का दरवाजा खोलकर काले रंग को बुलेट मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए थे। बकायदा तौर इस वारदात की घर में लगे सीसीटीवी में तस्वीरें कैद हो गई थी। लेकिन पता नही चोरों के मन में क्या आया कि वह मंगलवार रात के करीब दस बजे दो नकाबपोश लड़कों के घर की डोर बैल काे बजाया और दरवाजा खुलने पर घर के एक सदस्य को कहा कि यह रहा उनको बुलेट मोटरसाइकिल जाे उन्होंने चुराया था। यह कहकर वह दोनों चोर भाग खड़े हुए । उन चोरों के पीछे घर के सदस्य भागे मगर वह फरार होने में सफल हो गए। जाते-जाते चोर अपने जूते और चप्पल छोड़ गए। वहीं इस विचित्र घटना को लेकर लोगों द्वारा अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद चोर इसलिए वह बुलेट वापस कर गए हों क्योंकि इस चोरी से संबंधित वीडियों सोशल मीडियां पर आग की तरह फैल गया था, जिसकी वजह से उनके द्वारा चोरी किया मोटसाइकिल बिका ही न हो।
इस संबंध में तलविंदर सिंह भाटियां ने बताया कि ऐसी विचित्र घटना उसने जिंदगी में कभी नही देखी है। कभी चोरों को चोरी की चीजों को वापिस करते नही देखा। उन्होंने बताया कि मंगलवार की 10 बजे करीब वह परिवार के साथ खाना खा रहे थे तो इसी दौरान दो नकाशपोश युवकों ने उनका दरवाजे की डोर बैल की। बैल बजने के बाद उनका बेटा बाहर आया है। चोर उनके बेटे का कहने लगे कि यह ले लो अपना मोटरसाइकिल और कहने के बाद उक्त दोनों चोर भाग खड़े हुए। उनके पारिवारिक सदस्यों ने उनका पीछा किया लेकिन अंधेरा होने की वजह से खेतों में से फरार होनें में सफल हो गए। वहीं तलविंदर सिंह ने सोशल मीडिया और पुलिस प्रशासन धन्यवाद किया।