ट्रैवल एजेंट से तंग आकर युवक ने की आत्म-हत्या,परिवारिक सदस्यों ने शव को जीटी रोड के बीच रखकर किया प्रदर्शन

मृतक गुरसेवक सिंह ने आत्म-हत्या करने से पहले फेसबुक पर लाइव होकर पंजाब के सीएम से इंसाफ की लगाई गुहार और एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की रखी मांग

-वीडियों में कहा- अब मेरे पास सुसाइड करने के अलावा कोई रास्ता नही

-प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

विक्की कुमार

बटाला,16मई। ट्रैवल एजेंट की ठगी का शिकार हुए बटाला के एक युवक ने ट्रैवल एजेंट और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से परेशान होकर कोई जहरीली चीज निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गुरसेवक सिंह निवासी उमरपुरा आबादी के रूप में हुई है। वहीं उक्त युवक ने जहरीली चीज निगलने से पहले फेसबुक पर लाइव होकर पंजाब के मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई और वाइरल वीडियों में कहा था” वह एजेंट से तंग आकर खुदकुशी कर रहा है। मिलीभुक्त से एजेंट ने उस पर गलत मामला दर्ज करवा दिया है। अब उसके पास सुसाइड करने के अलावा कोई रास्ता नही रह गया है’। 

बटाला के जीटी रोड पर स्थित गांधी चौंक में शव को बीच में रखकर प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी

वहीं सोमवार शाम को मृतक युवक के परिवारिक सदस्यों ने जीटी रोड स्थित गांधी चौंक के बीच शव को रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों ने करीब डेढ़ घंटा चक्का जाम कर अपनी आवाज पुलिस प्रशासन तक पहुंचाने की प्रयास किया। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी देव सिंह और थाना सिटी के एसएचओ बलविंदर सिंह के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जीटी रोड से शव को उठाकर अपना प्रदर्शन बंद किया।

प्रदर्शन के दौरान मृतक गुरसेवक की पत्नी सुमन और अन्य परिवारिक सदस्यों ने बताया कि करीब चार महीने पहले गुरसेवक सिंह और अन्य कुछ युवक एक ट्रैवल एजेंट द्वारा साऊदी अरब गए थे। उस वक्त एजेंट ने उनसे दो लाख रूपए लिए थे। गुरसेवक सिंह और अन्य युवकों को वहां कोई काम नही मिला। करीब दो महीने के बाद उक्त युवक वहां से ठोकरें खाकर वापिस भारत आ गए। पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब एजेंट से सभी लड़कों ने इस विषय पर बात की तो उलटा ट्रेवल एजेंट ने गुरसेवक पर मिलीभुक्त से मामला दर्ज करवा दिया। इस बात से परेशान गुरसेवक सिंह ने कोई जहरीली चीज निगल ली और इलाज के दौरान गुरसेवक की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं परिवारिक सदस्यों ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी देव सिंह ने आश्वसन देते हुए कहा कि गुरसेवक सिं‌‌ह के परिवार पक्ष के बयान लिखे जा रहे हैं जो बनती कार्रवाई है,वह की जाएगी।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close