चार साल के बच्चे को अगवा करने के आरोपों के तहत पड़ोसन समेत तीन पर मामला दर्ज,बच्चे की तलाश जारी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,15 मई। थाना सेखवां के आधीन आते डूडीपुर के रहने वाल चार साल के एक बच्चे को अगवा करने आरोपों के तहत पड़ोसी महिला औैर दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना सेखवां के एसएचओ सुरजन सिंह ने बताया कि पुलिस दिए बयान में चार वर्षीय शुभमनप्रीत की मां सलोनी ने बताया है कि शनिवार की शाम को उसका बेटा शुभमनप्रीत गांव की एक दुकान पर गया। उसके बाद वह घर नही आया। पूरी रात उसकी तलाश में लगे रहे मगर कहीं उसका सुराग नही मिला। मां सलोनी ने शक जाहिर करते हुए बताया है कि कुछ दिन पहले उनका अपनी पड़ोसी से झगड़ा हुआ था जिस दौरान पड़ोसन ने उसको धमकी दी थी कि वह उसका बेटा उठवा लेगी। एसएचओ ने आगे बताया कि फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है। पुलिस ने मां के बयानों के अधार पर पड़ोसन महिला और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। वहीं अभी तक मामले में नामजद लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने में लगी है लेकिन फुटेज में कुछ भी साफ नही है । पुलिस इस मामले की पूरी बारीकी से जांच कर रही है।