बटाला में विश्व प्रसिद्ध शायर शिव कुमार बटालवी की 49 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
विक्की कुमार
बटाला,6मई-शिव कुमार बटालवी साहित्य खोज केंद्र बटाला की तरफ से सरप्रस्त राजीव बटालवी की अगुवाई में स्थानीय एसएल बावा डीएवी कॉलेज में शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध शायर शिव कुमार बटालवी की 49 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। शिव कुमार बटालवी द्वारा लिखी गई कविताओं में प्रत्येक शब्द अपने आप में पूरी किताब है । श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर पंजाबी विभाग डॉ. नरेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें शिव बटालवी की गजलों और गीतों पर आधारित विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं करवानी चाहिए । इसके लिए वह बच्चों को अपनी तरफ से पुरस्कृत करेंगे । विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए जिला भाषा अधिकारी डॉ परमजीत कलसी ने शिव कुमार बटालवी साहित्य खोज केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि खोज केंद्र की स्थापना कर बटाला शहर से संबंधित कवियों और साहित्यकारों के द्वारा लिखित रचनाओं को संरक्षित करने का प्रयास किया है। इसके लिए वह खुद हर संभव सहायता के लिए तैयार रहेंगे। खोज केंद्र के अध्यक्ष संदीप सलहोत्रा ने कहा कि हमारा प्रयास बटाला व आसपास के क्षेत्रों में साहित्यकारों द्वारा रचित साहित्य को संभालना तथा उनका प्रसार करना रहेगा। इस अवसर पर खोज केंद्र के सलाहकार व जिला लोक संपर्क अधिकारी इंद्रजीत बाजवा ने कहा कि पंजाबी भाषा की संभाल के लिए सभी पंजाबियों को मिलकर प्रयत्न करने चाहिए । उन्होंने कहा कि पंजाबी साहित्य क्षेत्र में शिव कुमार बटालवी खोज केंद्र की स्थापना कर शिव कुमार बटालवी जी के भतीजे राजीव बटालवी जी ने बढ़िया प्रयास किया है । प्रसिद्ध कवि रजिंदर दर्दी ने कहा कि इस खोज केंद्र की स्थापना करने का हमारा मकसद पंजाबी साहित्य व अन्य भाषा में लिखे जाने वाले साहित्य के प्रति नवीन पीढ़ी को जागरूक करना है। कॉलेज प्रिंसिपल मंजुला उप्पल ने कॉलेज की तरफ से आए हुए सभी महानुभावों का स्वागत किया। मंच संचालन की भूमिका कॉलेज के प्रोफेसर गुरवंत सिंह ने बखूबी निभाई । इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि अजीत कमल,दीपक वर्मा, नीलम महाजन, सीमा बटालवी, गीता अग्रवाल, वीना सोनी, रितिका महाजन ,ओम प्रकाश भगत, विजय अग्निहोत्री, रमेश जानू ,सुरेश गोयल ,जुगल किशोर ,प्रसिद्ध समाजसेवी धीरज कुंद्रा, सुरेश महाजन, एडवोकेट आशुतोष, अनिल वर्मा ,अरुण जेई,शम्मी कपूर ,साहेब लादूपुरिया, तेजेंद्र सिंह ,दिलबाग खैरा, प्रोफेसर अनिल गुप्ता, हरमिंदर सिंह, कवि अमित ,कवि सुनील ,सोहनलाल प्रभाकर, संजीव महाजन ,सुमन शर्मा, किरण चड्ढा, अमन कालिया, साहिल महाजन, हरिओम जोशी, गीता अग्रवाल, कमलदीप लक्की, अशोक कुमार ,राजन त्रेहन, प्रदीप महाजन,शेली शर्मा आदि उपस्थित थे।