गेहूं बांटने के दौरान हुई तकरारबाजी में डिपो होल्डर के बेटों ने की हवाई फायरिंग ,पुलिस मामले की जांच में जुटी
विक्की कुमार
बटाला, 24 अप्रैल-सरकारी गेहूं के कम ताेल काे लेकर डिपाे हाेल्डर और लाभपात्रियाें के बीच हुई तकरारबाजी के दाैरान डिपाे हाेल्डर के बेटाें ने हवाई फायरिंग कर दी। इस फायरिंग के दाैरान एक खाेल लाभापात्रियाें के पैराें के बीच आ गिरा, जिसे उनके द्वारा पुलिस काे साैंपा गया है। थाना घुमान और चाैकी उधनवाल की पुलिस ने माैके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना रविवार की देर शाम की है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
इस संबंध में गेहूं लेने आए लाेगाें ने बताया कि वह सरकारी गेहूं लेने के लिए आए थे। आरोप लगाते हुए लाभपात्रियों ने कहा कि डिपाे हाेल्डर महिला और उसके बेटाें द्वारा गेहूं कम ताेला जा रहा था। जब उन्हाेंने गेहूं कम तोलने को लेकर विराेध किया ताे डिपाे हाेल्डर के बेटे घर के अंदर से रिवाल्वर ले आए और घर के बाहर आते ही हवाई फायर करने शुरू कर दिए। इस फायरिंग के दाैरान एक खाेल उनके पैराें के बीच आ गिरा, जिसे उन्हाेंने अपने पास रख लिया और थाना घुमान पुलिस काे तुरंत सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना घुमान और पुलिस चाैकी उधनवाल की टीम माैके पर पहुंची। लाभपात्रियाें ने मांग की कि उक्त गोली चलाने वालों खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में थाना घुमान के एसएचओ चरनजीत सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गांव धीरा में कम गेहूं तोलने को लेकर लाभपात्रियाें और डीपाे होल्डर के लड़कों में तकरारबाजी के बाद गोली चली है। फिलहाल लाभापात्रियाें के ब्यान लिए जा रहे हैं। ब्यानाें के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।