संदिग्ध हालत में घर के सामने छप्पड़ में से दो दिन से लापता व्यक्ति की मिला शव
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने की 174 की कार्रवाई
विक्की कुमार
बटाला,20 अप्रैल-पुलिस थाना घन्नियां के बांगर के आधीन आते गांव खैहरा कलां में बुधवार को एक घर के सामने छप्पड़ में से एक 50 साल के व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति दो दिन से लापता था और पुलिस को बकायदा तौर पर मंगलवार को घरवालों द्वारा लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले उक्त व्यक्ति घर के बाहर खड़े अपने ट्रैक्टर में चल रहे स्पीकर को बंद करने गया था लेकिन उसके बाद वह घर वापिस नही आया। वहीं परिवारिक सदस्यों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए बुधवार को बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान प्रभदयाल सिंह निवासी खैहरा कलां के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बुधवार को मृतक प्रभदयाल सिंह के भाई रशपाल सिंह ने बताया कि दो दिन पहले उसका भाई प्रभदयाल सिंह दाना मंडी में गेहूं की फसल बेच कर रात करीब 11 बजे घर आया। आकर अपनी बेटी को रोटी पकाने के लिए कहकर घर के पास अपनी ट्राली पर चल रहे स्पीकर को बंद करने के लिए गया। इसके बाद संदिग्ध हालत में प्रभदयाल सिंह लापता हो गया। वह दिन-रात उसकी तलाश में लगे रहे लेकिन उसके भाई का कहीं भी पता नही चला। मंगलवार को थाना घन्नियां के बांगर पुलिस को प्रभदयाल के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। तलाश के दौरान बुधवार की दुपिहर को प्रभदयाल सिंह के घर के सामने एक छप्पड़ में प्रभदयाल सिंह का शव बरामद हुआ। रशपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई की हत्या की गई है। आरोप लगाते हुए रशपाल सिंह ने आगे बताया कि उनकी दूर के रिश्तेदारों से 3 महीने पहले झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि उसके भाई हत्यारों को पकड़ कर उन्हें इंसाफ दिया जाए। इस संबंध में थाना घन्नियां के बांगर के एसएचओ तजिंदरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक प्रभदयाल सिंह के भाई परविंदर सिंह के बयान पर फिलहाल 174 की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करवा दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।