खुलासा-अजनाला के एएसआई द्वारा की गई आत्महत्या ने लिया नया मोड़- सुसाइड करने से एक दिन पहले एएसआई ने अपने ही बेटे की गोली कर की थी हत्या
• बेटे का शव गांव मूलियांवाल के पास छोड़ कर अजनाला आ गए थे
•दोनों पिता-पुत्र के बीच कार ड्राइव करने को लेकर हुई थी तकरारबाजी
•आरोपी एएसआई का साला गिरफ्तार।
विक्की कुमार
बटाला,2 अप्रैल। कार ड्राइव करने को लेकर पंजाब पुलिस के अजनाला स्थित एएसआई पिता और पुत्र बीच हुई बहजबाजी के दौरान पहले पिता ने अपने 19 वर्षीय बेटे को गोली मार कर उसकी हत्या की थी और बेटे का शव गांव मूलियांवाल में फैंक वापिस आ गया था और अगले दिन खुद को गोली मार अपनी जान दे दी थी। पुलिस जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि दोनों पिता-पुत्र के बीच अकसर ही किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा चलता रहा था। इस संबंध में बटाला पुलिस ने मृतक एएसआई के साले को भी गिरफ्तार किया है, जिसने बटाला पुलिस के आगे यह बड़ा खुलासा किया है।
इस संबंध में शनिवार को डीएसपी सिटी देव सिंह ने बताया कि 29 मार्च को गांव मूलियांवाल में सड़क के पास एक युवक जिसकी गगनदीप सिंह( 19) के रूप में पहचान हुई थी, का शव बरामद हुआ था जिसके कान के पीछले गोली लगने का निशान था। इस युवक की हत्या उसके पिता एएसआई जसबीर सिंह ने गोली मार कर दी थी। दोनों पिता-पुत्र के बीच कार चलाने को लेकर तकरार हुआ था। डीएसपी ने आगे बताया कि जसबीर सिंह जो अजनाला के नजदीकी गांव गांव छीना कर्म सिंह वाला का रहने वाला था और अजनाला में ही एएसआई की डियूटी पर तैनात था। 28 मार्च को वह अपने बेटे गगनदीप सिंह और गगनदीप के मामा गुरदयाल सिंह के साथ एक कार में बैठ कर पठानकोट एक कार खरीदने के लिए गए थे। लेकिन गाड़ी बेचने वाले ने गाडु़ी बेचने से इंकार कर दिया। उक्त तीनों जब वापिस अपने गांव आ रहे थे तो जसबीर सिंह (पिता) और गगनदीप सिंह (पुत्र) के बीच कार को ड्राइव करने को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान धारीवाल के पास गांव मूलियांवाल के पास दोनों पिता-पुत्र आपस झगड़ने लगे। दोनों कार से बाहर आ गए। कार में ही मौजूद मामा गुरदयाल सिंह ने दोनों के झगड़े का बंद करवाने की कोशिश की मगर इसी दौरान जसबीर सिंह ने अपने बटे गगनदीप की गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और उसका शव वहीं फेंक कर अपने साले गुरदयाल सिंह के साथ अपने गांव वापस चले गए और अगली सवेर 30 मार्च को पिता जसबीर सिंह ने अपने घर अपने आप को गोली मार कर आत्म-हत्या कर ली। डीएसपी ने आगे बताया कि बटाला पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी गुरदयाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने इस सारी घटना का खुलासा किया है।