घर वाले चोला साहिब का मेला देखने गए थे,पीछे से चोर घर से सोने के जेवरात और नकदी ले उड़े
⇒पुलिस जांच में जुटी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,4 मार्च-गांव वडाला ग्रंथियां में चोर दिन-दिहाड़े एक बंद घर के ताले तोड़ कर घर से सोने के जेवरात और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए। घर में कोई नही था। सारे पारिवारिक सदस्य चोला साहिब का मेला देखने गए थे। तभी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वहीं पुलिस सीसीटीवी में कैद फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी हुई थी।इस संबंध में जानकारी देते हुए आशीष शर्मा निवासी गांव वड़ाला ग्रंथियां ने बताया कि वह दुकान पर था। उसकी मां उसके भाई के पास गई हुई थी और उसका बेटा और पत्नी पास ही चोला साहिब का मेला देखने गए हुए थे। पीछे से उसको गांव के ही किसी का फोन आया कि उनके घर में चोरी हो गई है। जब उसने वहां पहुंचकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान इधर-ऊधर बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। आशीष शर्मा ने आगे बताया कि घर में रखा 20 तोले सोने के जेवरात और 22 हजार रूपए ले गए हैं। उन्होंने इस चोरी के बारे में पुलिस को सूचना दे दी है। इस संबंध में थाना सेखवां के एसएचओ किरणदीप सिंह ने बताया कि चोरों ने वड़ाला ग्रंथिया में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घरवालों के बयान लिए जा रहें हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।