खाली जगह पर ट्रक खड़ा करने से हुए विवाद में ट्रक चालक के पैर में मारी गोली ,घायल
•गोली लगने से घायल युवक को डेरा बाबा नानक से अमृतसर किया रेफर
•पुलिस जांच में जुटी,घटना सोमवार की देर शाम की
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
डेरा बाबा नानक (बटाला),10 जनवरी-डेरा बाबा नानक के आधीन आते गांव समराए में सड़क के किनारे खाली जगह पर एक ट्रक खड़ा करने के विवाद से पड़ोसियों ने ट्रक चालक पर फायरिंग कर दी। गोली ट्रक चालक के पैर में लगी है जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। पहले घायल को डेरा बाबा नानक के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया मगर उसकी गंभीर हालत को देखते उसे वहां के डॉक्टरों ने अमृतसर रेफर कर दिया है। घटना सोमवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे की है। सूचना मिलते ही डेरा बाबा नानक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी तफ्शीश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार अंग्रेज सिंह (36) निवासी गांव समराए सड़क के किनारे खाली जगह पर अपना ट्रक खड़ा कर रहा था। इसको लेकर अंग्रेज सिंह के पड़ोसियों ने ऐतराज जताया तो अंग्रज सिंह सड़क से अपना ट्रक हटाने लगा तो पहले ही हमले की योजना बनाए पड़ोसियों ने अपने साथियों संग मिलकर अंग्रेज सिंह पर गोली चला दी। गोली लगने से अंग्रेज सिंह घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस थाना डेरा बाबा नानक की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
इस संबंध में थाना डेरा बाबा नानक के एएसआई एवं जांच अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें प्राथमिक सूचना से जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों के बीच सड़क के पास खाली जगह ट्रक खड़ा करने से विवाद हुआ है। इस विवाद में ट्रक चालक अंग्रेज सिंह के पैर में गोली लगी है। एएसआई ने आगे बताया कि वह अभी अमृतसर घायल युवक के बयान लेने जा रहें हैं। बयान लेने के बाद सब कुछ स्पष्ट होगा औरर आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।