गांव देहड़ में हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो युवकों पर हत्या का मामला दर्ज,आरोपी फरार
⇒राजनीतिक रंजिश के चलते हत्याकांड को दिया था अंजाम
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,3जनवरी। थाना कोटली सूरत मल्ही के आधीन आते गांव देहड़ में रविवार की देर शाम को हुए गोलीकांड में पुलिस ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या और असलहा एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डेरा बाबा नानक लखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए महिला सरपंच के पति हरमिंदर सिंह के बयानों पर गांव देहड़ की ही रहने वाले लवप्रीत और पीटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी ने आगे बताया कि पुलिस को दिए बयान के अनुसार इससे पहले हरमिंदर सिंह की उक्त दोनों से राजनीतिक रंजिश भी थी। इसके अलावा रविवार सुबह मंडी बोर्ड के अधिकारी गांव में कोई सर्वे कर रहे थे तो इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच छोटी सी झडप हुई। इसके बाद रविवार की ही देर शाम को ही लवप्रीत और पीटर ने हरमिंदर सिंह और उसके भतीजे दिलप्रीत सिंह उर्फ दीपू पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गोलियां लगने से हरमिंदर सिंह और उसका भतीजा दिलप्रीत घायल हो गए। दोनों को अमृतसर ले जाया गया तो वहां पर दिलप्रीत सिंह उर्फ दीपू की मौत हो गई जबकि हरमिंदर सिंह अमृतसर में उपचाराधीन है। डीएसपी ने आगे बताया कि दोनों ही आरोपियों पर पहले से ही दो-दो मामले दर्ज है। दोनों ही नामजद आरोपी फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाकर उनकी ठिकानों पर रेड़ की जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।