बैंक में घुस कर गन प्वाइंट पर अज्ञात लुटेरों ने साढ़े तीन लाख रू लूटे, बैक गार्ड की राइफल भी छीन ले गए

•बैंक के अंदर घुसते चारो लूटेरों ने बैंक में मौजूद सभी के हाथ ऊपर खड़े करवाए,फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया

•लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद, एसएसपी बटाला मौके पर पहुंचे।

विक्की कुमार

बटाला,29 दिसंबर-बटाला की पंजाब एंड सिंध बैंक की बहादुर हुसैन की ब्रांच में बुधवार को दिनदहाड़े करीब 2:00 बजे चार अज्ञात ह‌थियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर 3.50 लाख लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद उक्त लुटेरे मौके पर से फरार हो गए। जाते वक्त बैंक के गनमैन से उसकी डबल बैरेल राइफल भी छीन कर फरार हो गए। लुटेरों ने इस लूट को बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया। बैंक के अंदर आते ही लुटेरों ने सबसे पहले बैंक में मौजूद सभी के हाथ ऊपर करवा लिए उसके बाद साढ़े तीन लाख लेकर रफूचक्कर हो गए। लूट की वारदात के फुटेज सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। इस लूट की वारदात की सूचना मिलते ही बटाला के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया।

बटाला के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए।

बैंक के अंदर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात लुटेरे एक आई-20 कार में आए और बैंक के अंदर घुसे और आकर बैंक में तैनात एक कर्मचारी से पैसे जमा कराने वाले फार्म के बारे में पूछने लगे। 2 लोग फार्म भरने लगे और दो बैंक के गनमैन के पास पहुंच गए। इसी बीच चारों लुटेरों ने अपनी पिस्टल निकाल लिए और बैंक में मौजूद सभी के हाथ ऊपर खड़े करने के लिए बोल दिया। इसके बाद लुटेरों ने बैंक में साढ़े तीन लाख लेकर फरार हो गए। बैंक के मैनेजर ने शोर मचाया लेकिन तब तक लुटेरे दूर निकल चुके थे।

इस संबंध में बैंक के ब्रांच मैनेजर विकास राज ने बताया की गन प्वाइंट पर चार अज्ञात लुटेरों ने उनकी बैंक से साढ़े तीन लाख रू की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं बैंक के गार्ड बलविंदर सिंह ने बताया क‌ि बैंक के अंदर पहले दो लोग आए पैसे निकालने का फार्म भरने लगे तो पीछे से दो और लुटेरे जो हाथ में पिस्टल लिए बाहर खड़े थे,अंदर घुस कर उससे हाथापाई करने लगे। इस गुत्थम-गुथी में लुटेरें ने उसके सिर पर पिस्तौल तान दी और उसके सिर पर वार किया। इस‌के बाद लुटेरों ने उसकी राइफल छीन ली।

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी बटाला मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि चार अज्ञात लुटेरे आई-20 कार में आए और बैंक में घुस कर साढ़े तीन लाख रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस लूट की वारदात से संबंधित अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करने जा रही है । आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close