बटाला में बढ़ रहे क्राइम को लेकर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया रोष प्रदशर्न

•जीटी रोड पर लगाए गए धरने से पहले निकाला रोष मार्च      

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला,20 दिसंबर-बटाला में क्राइम की वारदातों के बढ़ने से साेमवार काे बटाला बचाओ मंच की तरफ से विभिन्न संगठनाें के साथ हाथाें में काली झंडियां पकड़कर शहर में राेष मार्च निकालकर गांधी चाैक में चक्का जाम किया गया। जीटी रोड पर चक्का जाम के दाैरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शन के दाैरान गांधी चाैक पर ट्रैफिक समस्या उत्पन्न हाे गई। इस माैके डीजीपी पंजाब, आईजी बार्डर रेंज अमृतसर और एसएसपी बटाला के नाम डीएसपी रिपुतपन सिंह को ज्ञापन साैंपा गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एडवाेकेट सुरेश भाटिया ने कहा कि इतिहासिक व उद्याेगिक शहर बटाला में कानून व्यवस्था की स्थिति नीचले स्तर पर पहुंच गई है। हालात यह है कि बटाला की डरी-सहमी जनता बटाला काे बचाने के लिए गुहार लगा रही है। पहले भी कई बार पुलिस प्रशासन काे बढ़ रहे अपराध पर काबू डालने के लिए अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन स्थिति में सुधार हाेने की बजाए और बिगड़ चुकी है। शहर में लूटपाट-चाेरियाें के साथ-साथ अब अपराधी दिन-दिहाड़े गाेलियां चला रहे हैं। सुरेश भाटिया ने बताया कि निर्दाेश ज्वेलर दीपक ढल्ल की लुटेराें द्वारा गाेलियां मारकर हत्या कर दी गई। कभी आईलेटस सेंटर के बाहर ताे कभी प्रापर्टी डीलर के दफ्तर पर बदमाशाें द्वारा गाेलियां चलाई जा रही हैं। ऐसे में बटाला शहर के लाेगाें में सहम का महाैल है। व्यापार खत्म हाेने की कगार में हैं और फिराैतियाें की चर्चाएं भी सामने आ रही हैं। ऐसा प्रतीत हाेने लगा है कि पंजाब अब बिहार, यूपी के पुराने रूप की ओर बढ़ रहा है। बटाला बचाओ मंच पुलिस प्रशासन से मांग करता है कि कानून व्यवस्था काे चाक-चाेबंद करने के लिए बटाला शहर के हर दरवाजे (मुख्य दरवाजे) पर एक छाेटी पुलिस चाैकी बनाई जाए, शहर के घेरे में बढ़ाई जाए और शहर में पुलिस फाेर्स की नफरी बढ़ाई जाए, ताकि सख्त प्रबंधाें के चलते इस डर-सहम के महाैल से बटाला निवासियाें काे छुटकारा मिल सके। इस मौके डीएसपी रिपुतपन सिंह ने कहा कि शहर में पुलिस की मुश्तैदी बढ़ाई जाएगी और पीसीआर की गश्त भी बढ़ाई जाएगी।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close