एसएल बावा डीएवी के स्टूडेंट्स ने इंटर जाेनल यूथ फेस्टीवल-2021 में किया शानदार प्रदर्शन।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,16 दिसंबर-एसएल बावा डीएवी काॅलेज बटाला की प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियाें के डीन डाॅ.मुनीष यादव की देख-रेख में जीएनडीयू अमृतसर द्वारा अक्टूबर माह में आयाेजित जाेनल यूथ फेस्टिवल-2021 में विजयी रही टीमाें ने इंटर जाेनल यूथ फेस्टीवल 2021 में सक्रिय भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। इस फेस्टीवल में हुई वाद-विवाद प्रतियाेगिता में गीतू शर्मा और महक ने प्रथम स्थान और फैंसी ड्रेस में पवनदीप काैर ने दूसरा स्थान अर्जित कर काॅलेज में इतिहास रचा है। इस माैके काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल ने विजयी स्टूडेंट्स काे बधाई देते हुए कहा कि काॅलेज के कर्मठ अध्यापक और परिश्रमी विद्यार्थी काॅलेज काे ऊंचाइयाें तक ले जाने में अपनी महत्वपूर्णी भूमिका निभाते हैं। उन्हाेंने स्टूडेंट्स काे इन प्रतियाेगिताओं में निरंतर भाग लेते रहने के लिए प्राेत्साहित व प्रेरित किया। इस माैके पर डीन डाॅ.मुनीष यादव ने भी विजेता स्टूडेंट्स काे शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ओर अधिक मेहनत से अव्वल स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ईसीए के डिप्टी डीन डाॅ.वनीत कुमार सहित ईसीए की टीम प्राे.अमनदीप (इतिहास), प्राे. अमनदीप (अंग्रेजी), प्राे.सुमनप्रीत काैर, डाॅ.गुरवंत सिंह, प्राे.श्रुति विज और डाॅ.सराेज बाला ने भी स्टूडेंट्स काे बधाई देते हुए उनका मनाेबल बढ़ाया।