तीन मंजिली जनरल स्टोर में आग लगी, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
– फायर ब्रिगेड कर्मचारियाें काे आग बुझाते 11 घंटे लगे।
विक्की कुमार
बटाला,8दिसंबर- बटाला के दारा सलाम स्थित चांद जनरल स्टाेर पर बुधवार सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारण के बारे में पता नही चल सका। फायर ब्रिगेड कर्मचारियाें काे आग बुझाते 11 घंटे लग गए। आग लगने से लाखाें रुपए का सामान जलकर राख हाे गया। फायर ब्रिगेड की बटाला की एक गाड़ी ने 10 बार पानी भरकर, जबकि गुरदासपुर की भी एक फायर ब्रिगेड ने आग काे बुझाने का प्रयास किया। बुधवार को बाद दुपहिर 3 बजे आग पर काबू कर लिया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस संंबंध में दुकान मालिक चांद पुत्र सुभाष कुमार निवासी दारा सलाम ने बताया कि वह मंगलवार रात 10:30 बजे दुकान बंद करके चला गया था। बुधवार सुबह 4 बजे उसे किसी का फाेन आया कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। आग दूसरी मंजिल पर पहुंच चुकी थी। देखते ही देखते आग तीसरी मंजिल पर भी आ गई । दुपहिर करीब 3 बजे तक आग पर काबू पाया गया है। आग लगने के कारण दुकान में रखा प्लास्टिक, मनियारी और स्टेशनरी का सामान जलकर राख हाे गया है।