सुनार की हत्या के मामले में दो लुटेरे गिरफ्तार,एक पिस्टल बरामद
⇒18 नवंबर को सुनार और लुटेरों के बीच हुई फायरिंग में सुनार की गोली लगने से मौत हो गई थी
⇒दो लुटेरे भी गोली लगने से घायल हुए थे
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,1दिसंबर। बटाला के बैंक कालौनी क्षेत्र में दीपक ज्वेलर्स में हुई लूट की काेशिश के दाैरान सुनार और लुटेरों के बीच हुई गाेलीबारी के मामले में बटाला पुलिस ने बुधवार को लूटेरों काे पनाह देने वाले आरोपी अनमाेल उर्फ चांद काे गिरफ्तार किया है। साथ ही पहले से गाेली लगने से जख्मी दाे लूटेराें कर्ण और राजा में से कर्ण काे अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि आरोपी राजा अभी भी पुलिस कस्टडी में बटाला के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। कर्ण और राजा दोनों लुटेरों को सुनार द्वारा चलाई गई गोली लगी थी जिसमें दोनों ही घायल हो गए थे। दोनों का पुलिस कस्टडी में उपचार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी कर्ण को गिरफ्तार करके वारदात में इस्तेमाल किया पिस्ताैल, जबकि आरोपी चांद से वारदात में मुहैय्या करवाई स्कूटी बरामद की है। मामले में अभी गैंग के मुख्य सरगना समेत 6 आराेपी फरार हैं। हालांकि पुलिस ने कुल 8 लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब इसमें पनाह देने वाले और स्कूटी देने वाले आराेपी चांद काे भी नामजद किया गया है। बतां दे कि 18 नवंबर कर रात को बटाला के बैंक कालौनी क्षेत्र में दीपक ज्वैलर्स की दुकान में लूट की नीयत से करीब आठ लुटेरे घुसे थे । सुनार और लुटेरों के बीच हुई गोलीबारी में सुनार दीपक की गोली लगने से मौत हो गई थी।
इस संबंध में बुधवार को पुलिस लाइन बटाला में जानकारी देते हुए एसएसपी बटाला मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी कर्ण काे अस्पताल से डिस्चार्ज करवाने के बाद की गई पूछताछ में उससे वारदात में इस्तेमाल किया पिस्ताैल बरामद किया है। मामले में शामिल आराेपियाें ने पहले भी अमृतसर में एक ज्वेलर्स में लूट की थी। एसएसपी ने बताया कि मामले में 8 आराेपियाें की पहचान कर ली है, जबकि एक अज्ञात है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए सीआईए स्टाफ और थाना सिटी पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी चल रही है। इन आराेपियाें में मुख्य सरगना यशराज सभ्रवाल उर्फ यश है, जिस पर सभी आराेपियाें से सबसे अधिक पर्चे दर्ज हैं।