संसद में एजलास के दौरान एमएसपी की गारंटी संबंधी बिल लाने की मांग करेंगे- भगवंत मान
विक्की कुमार
बटाला,25 नवंबर। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान वीरवार की देर शाम को विधान सभा हलका फतेहगढ़ चूडियां के कस्बा अलीवाल पहुंचे। इस मौके पर भगवंत मान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दागी लोगों को सरकारों को हिस्सेदार नही बनाना चाहिए। मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शनिवार को चंडीगढ़ में शिक्षकों के प्रदर्शन में शामिल होंगे। पंजाब में जो भी उनकी पारटी वादे कर रही है वह बिना तत्थों के नही है और उनकी पारटी के द्वारा किए जा रहे वादे हवा में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब की मौजूदा पारटी से सरकार नही चल रही थी तो इस्तीफा दें दे ,वह सरकार चलाकर दिखा देंगे। नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा एसटीएफ की रिपोर्ट ना खुलने पर भूख हड़ताल पर जाने पर बयान संबंधी पूछे गए एक सवाल के जवाब में भगवंत मान ने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि सिद्घू को पता है कि सरकार कुछ नही करने वाली। वह आम आदमी पार्टी के प्रधान है जहां पारटी उनकी डियूटी लगांएगी,वह वहां प्रचार के लिए पहुंचेगे। मान ने आगे कहा कि 29 को ससंद का एजलास है जिसमें वह एमएसपी की गारंटी संबंधी बिल लाने की मांग करेंगे,किसानी संघर्ष में शहीद हुए 700 किसानों को श्रद्धाजंलि देने की मांग करेंगे और जिन नेताओं ने किसान संघर्ष के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया था,उनको माफी मांगने की मांग करेंगे।