करतारपुर कॉरिडोर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनुमति प्रकिया सरल बनाई जाए- सीएम चन्नी

⇒श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजाब सरकार फ्री बसें चलाएगी

विनोद सोनी/विक्की कुमार

डेरा बाबा नानक/बटाला,18 नवंबर – वीरवार को श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के बाद वापिस पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह सभी को पहली पाताशाही श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हैं। वह आज गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करके आंए है और दर्शनों से उन्हें बहुत सकून मिला है।

पंगत में बैठकर लंगर ग्रहण करते हुए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी।

वह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान का धन्यवाद करते हैं कि जिन्होंने लंबे समय के बाद करतापुर कॉरिडोर को दोबारा खोलने के आदेश दिए हैं। यह एक ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि महामारी के बाद कॉरिडोर को फिर से खोल दिया गया है।

सीएम ने आगे कहा क‌ि पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब की संगत और लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार जल्द ही राज्य भर से मुफ्त बसें शुरू करेगी ताकि तीर्थयात्री इस पवित्र स्थान पर दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि ये बसें श्री करतारपुर साहिब जाने की अनुमति प्राप्त तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कॉरिडोर तक चलेंगी। सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के हर तबके की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।

गुरूद्वारा साहिब में हाथ जोड़कर अरदास करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी।

सीएम चन्नी ने आगे क‌हा कि वह दोनों देशों की सरकारों से अपील करते हैं कि श्रद्धालुओं के लिए वीजा की प्रकिया को बहुत छोटा करके उसे सरल किया जाए। उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों की सरकारों को यह निवेदन भी करते है कि जहां दोंनों देशों की सरकार ने इतना प्यार और खुलदिली दिखाई है, वहां पंजाब के साथ लगते बार्डर द्वारा व्यापार भी खोल दिया जाए ताकि आने वाले समय में उनकी व्यापारिक सांझ भी बन सके। सीएम चन्नी ने कहा कि यह क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को गति देने के अलावा दोनों देशों के बीच लोगों से लोगों के बीच संपर्क को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हुसैन लाल, मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव  राहुल तिवारी आदि भी उपस्थित थे।

कॉरिडोर पर कॉलेज गैस्ट फैकेल्टी सहायक प्रैफेसरों ने सरकार के खिलाफ की नारोबाजी।

डेरा बाबा नानक/बटाला-जब वीरवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करके वापिस कॉरिडोर के आईसीपी के बाहर पहुंचे तो सरकारी कॉलेज गैस्ट फैकेल्टी सहायक प्रोफैसर्ज एसोशिएसन पंजाब के सहायक प्रैफैसरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। करीब आधा घंटा सहायक प्रौफेसर अपना प्रदर्शन करने के बाद चले गए। इस मौके पर प्रदर्शनकारी सहायक प्रौफेसर कमलजोत कौर निवासी पटियाला और सुखप्रीत कौर ने बताया कि वह प्रदर्शन कर रहें हैं क्योंकि सरकार ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया है। वह आज सीएम से मिलने के लिए आए थे लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मिलवाया नही गया। 1996 के बाद अब सरकार ने कॉलेजों में भती शुरू की है।

कॉरिडोर पर सरकार के खिलाफ नारेेबाजी करते हुए सहायक कॉलेज प्रौफेसर।

हम 906 प्रौफसरों ने तब से कॉलजों को संभाला है मगर अब सरकार उन्हें घर वापिस भेज रही है। सरकार कह रही है कि दो दिन के बाद जो पीपीएसई का टेस्ट होने वाला हैं,उसे पास करके आंए। इसके लिए सरकार ने 1200 नई पोस्टें निकाली हैं। उन्होंने कहा कि 20 साल से वह कॉलेजों में सेवा निभा रहें हैं और अब सरकार उनकी नौकरी सुरक्षित करने की बजाए बाहर का रास्ता दिखा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि 1200 में से सरकार सबसे पहले 906 सहायक प्रौफेसरों को सुरक्षित करें और 1200 में से जो पद खाली रह जांएगे,उन पर नए उम्मीदवारों की भर्ती करे। 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close