खुल गया करतारपुर कॉरिडोर-18 नवंबर को पूरी पंजाब कैबिनेट संगत समेत गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाएगी- सीएम चन्नी
-केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को टवीट कर 17 नवंबर से कॉरिडोर दोबारा खोलने के बारे में दी जानकारी।
-सीएम चन्नी ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय ग्रह मंत्री का किया धन्यवाद, कॉरिडोर के खुलने को लेकर सभी दी बधाई।
विनोद सोनी
डेरा बाबा नानक,16 नवंबर–करतारपुर कॉरिडोर कल से यानि 17 नवंबर से दोबारा खुलने जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक टवीट करके यह एलान किया। उन्होंने कहा है कि 17 नवंबर को दोबारा कॉरिडोर खोलने का फैसला मोदी सरकार ने किया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को फायदा होगा। वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले का पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मंगलवार को डेरा बाबा नानक के पास पड़ते पंजाब के गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के गांव धारोवाली में सुखजिंदर सिंह रंधावा के स्वर्गीय पिता संतोख सिंह रंधावा की सालाना बरसी के मौके पर पहुंचे थे।इस मौके पर डेरा बाबा नानक के गांव धारोवाली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर सारे सिख जगत को बधाई देते हैं। सीएम चन्नी ने कहा कि वह कुछ दिन पहले कॉरिडोर को दोबारा खोलने के विषय को लेकर उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की थी। वह 18 नवंबर को अपनी सारी कैबिनेट समेत संगत को लेकर करतारपुर कॉरिडोर से होते हुए गुरद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाएंगे।
वहीं कुछ दिन पहले डेरा बाबा नानक पहुंच कर पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कच्चे दर्शन स्थल से दूर से ही गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करके कॉरिडोर को दोबारा खोलने की अरदास की थी और कहा था कि जल्द ही सिख संगत की अरदासों के कारण कॉरिडोर खुलकर ही रहेगा। बता दें कि मार्च 2020 को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कारिडोर को बंद करने का ऐलान किया गया था। बुधवार से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी जाएगी और इसके श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा। वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले से स्थानीय डेरा बाबा नानक के लोगों में भी खुशी की लहर छा गई है।